बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े 11 अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल की है। यह गिरफ्तारी नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर स्थान स्थित मकान से सोमवार को की गई है। पुलिस ने उनके पास से 2.62 लाख कैश,14 एटीएम कार्ड,चार बाइक,22 मोबाइल फोन व एक कार बरामद किया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को साइबर अपराधों से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी।
एसपी के निर्देश पर राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञानरंजन, सच्चिदानंद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विभा कुमारी सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। गठित टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।
जहां से 6 साइबर अपराधी की गिरफ्तारी हुई। उन्हीं के निशानदेही पर शेष अन्य अपराधी पकड़े गए। आयोजित प्रेस वार्ता में राजवीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे। उन्होंने कहा कि इनके पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।
पुलिस यह जानने के प्रयास में है इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। गिरफ्तार अपराधियों में नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी पवन कुमार, विपिन कुमार,अखिलेश कुमार, राजाराम, राजेश कुमार शामिल हैं। जबकि चंडी थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी संजय कुमार, सैदपुर गांव निवासी राहुल कुमार, भवानी बीघा गांव निवासी रोशन कुमार, बिलारी गांव निवासी रोशन कुमार, सैदपुर गांव निवासी अमन कुमार एवं प्रदीप कुमार शामिल हैं