नालंदा से मादक पदार्थ के बड़े रैकेट का खुलासा

नालंदा

भारी मात्रा में गांजा, नकदी, चार एंड्राइड मोबाइल फोन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा से मादक पदार्थ के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा, कैश, 4 एंड्राइड मोबाइल सहित तीन तस्करों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार मादक तस्करों में दो पटना जिले के फतुहां के रहने वाले हैं, जबकि एक तस्कर नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का रहने वाला है। मादक पदार्थ के बड़े रैकेट का खुलासा लहेरी एवं रहुई थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।

ऐसे पकड़ में आए मादक पदार्थ तस्कर
दरअसल 11 अगस्त 2024 को आयोजित केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र के तमाम होटल एवं लॉज की तलाशी संबंधित थानों की पुलिस ले रही थी।

इसी दौरान लहेरी थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित होटल अजंता के कमरों की तलाशी के दौरान कमरा संख्या 101 में ठहरे दो व्यक्ति क्रमशः मोहम्मद कलीम एवं मोहम्मद शाहबाज मिले। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 59,800 सौ रुपए नकद पुलिस ने पाया। पूछताछ में दोनों ने खुद को पटना जिले के फतुहां का रहने वाला बताया।

एंड्राइड मोबाइल के गैलरी सिस्टम को पुलिस ने टटोला
दोनों के पास से मिले कैश पर पुलिस को शक हुआ।शक के आधार पर लहेरी थाने की रेडिंग टीम ने मोहम्मद कलीम एवं मोहम्मद शाहबाज के एंड्रॉयड फोन के गैलरी सिस्टम की जांच की। (एंड्रॉयड फोन का गैलरी सिस्टम वह भाग होता है जिसमें तमाम तरह की तस्वीरें कैद रहती हैं) गैलरी सिस्टम में पुलिस को गंजे की कुछ तस्वीर दिखी।

सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी पूरी जानकारी एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर ही दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में दोनों ने पुलिस को बताया कि हम दोनों गांजे की अवैध खरीद- बिक्री करते हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि हमारे द्वारा गांजा की एक बड़ी खेप नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी एक व्यक्ति को सप्लाई किया गया है।

छापेमारी को लेकर लहेरी एवं रहुई थाने की पुलिस पहुंची भंडारी गांव
छापेमारी को लेकर लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक व रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में 10 अगस्त की मध्य रात्रि छापेमारी की। गठित टीम ने भंडारी गांव निवासी रमेश कुमार के घर की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान रमेश कुमार भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि वह भागने में सफल नहीं रहा। पुलिस ने उसे धर दबोचा।

रमेश के घर से विधिवत तलाशी के दौरान 59.38 किलो गांजा बरामद किया गया। तथा तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार शर्मा ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार भंडारी गांव निवासी रमेश कुमार पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. पटना जिले के फतुहां थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम के पुत्र मोहम्मद कलीम
  2. पटना जिले के फतुहां थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी मोहम्मद शौकत के पुत्र मोहम्मद शाहबाज
  3. नालंदा जिले के राहुल थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी विजय यादव के पुत्र रमेश कुमार