— घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
Biharsharif/Avinash pandey: बीच सड़क पर पुलिस की गुंडई देखकर जनता-जनार्दन अवाक रह गई। जो कतई नहीं होना चाहिए था, वह बीच सड़क पर फिल्माया जा रहा था। इसे पुलिस की दबंगई कहें,गुंडई कहें या कानून को हाथ में लेने वाले वर्दीधारी। मामला नालंदा से वास्ता रखता है। बिहारशरीफ में सोमवार को सोहसराय थाना क्षेत्र के करुणाबाग मोहल्ले में पुलिस ने एक दुकानदार को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा।
मामूली विवाद को शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने गए दुकानदार को पुलिस ने थप्पड़ और लात-घूसों से पीटा। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि बिफोर प्रिंट नहीं करता है। बताया जाता है कि टोटो चालक का महिला से बीच सड़क पर विवाद हो रहा था।
विवाद को शांत कराने के लिए दुकानदार आलोक रंजन बीच-बचाव करने गए । लेकिन पुलिस ने उन पर ही आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लगातार कई बार दुकानदार को थप्पड़ जड़ रहे हैं। वे उनके साथ गाली-गलौज भी कर रहे हैं। पीड़ित दुकानदार आलोक रंजन ने पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना किसी कारण के उन्हें पीटा है।
कहते हैं एसपी
नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।