— स्टैंडिंग कमिटि की बैठक में सफाई मशीन की खरीदारी पर निर्णय
Biharsharif/Avinash pandey : नगर आयुक्त तरनजोत सिंह कहते हैं ” नगर निगम के पास पहले से 10 फागिंग मशीन है। 15 मशीन की और खरीदारी की जानी है। दरअसल 14 सितंबर 2023 को नगर निगम सभागार में स्टैंडिंग कमिटि की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संबंधित उपस्कर(मशीन) की खरीदारी निर्णय लिए गये।
बैठक में बताया गया कि डेंगू के मद्देनजर नगर निगम के सभी वार्डों में अभियान के रूप में एंटी लारवा का छिड़काव तथा फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया। नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त मात्रा में फॉगिंग एवं एंटी लारवा के छिड़काव के लिए रसायन की व्यवस्था करें। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से सफाई मशीन की खरीदारी पर विचार विमर्श किया गया।
आवश्यक सफाई उपकरण यथा स्कीड स्टीयर लोडर, टीपर एवं ट्राई साईकिल की अभिलंब आपूर्ति के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। नगर निगम के विस्तारित पांच वार्ड में अतिरिक्त सफाई कर्मी की आवश्यकताओं का आकलन कर रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सफाई कर्मी के विगत 3 महीना में प्रत्येक माह में 15 दिन से अधिक अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके खंदक पर डॉक्टर्स कॉलोनी के बड़े नल को कवर करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती अनीता देवी कर रहीं थीं। बैठक में उप महापौर श्रीमती आईशा शाहीन,नगर आयुक्त तरनजोत सिंह, सशक्त स्थायी समिति के सदस्यगण, पार्षदगण,नगर प्रबंधक विनय रंजन उपस्थित थे।