नालंदा में कानून पर राज कर रहे अपराधियों ने बीजेपी नेता के भाई की गोली मार की हत्या

नालंदा

मृतक हाईवे पर बने अपने ढाबे का करते थे संचालन….

– ढाबे पर अपने तीन करीबी रिश्तेदारों के साथ रात के वक्त थे गहरी नींद में….

कार पर सवार होकर आये अपराधियों ने सिर में सटा कर मारी गोली…

घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी कर सहित भागे बिहार शरीफ की ओर….

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : नालंदा में कानून पर राज कर रहे अपराधियों ने अपनी हनक और तेज कर दी है। इस बार हाईवे के सटे ढाबे पर रात की नींद ले रहे ढाबा संचालक व बीजेपी के भाई की गोली मार हत्या कर दी। मृतक को सिर में सटा कर सुप्तावस्था में ही गोली मारी गई।

पुलिस का हालिया अनुसंधान बता रहा है कि अपराधी मौका-ए-वारदात पर किसी लग्जरी कार से आये थे। जहां वारदात को अंजाम देकर कार सहित बिहारशरीफ की ओर निकल पड़े। मृतक की पहचान नालंदा जिले के भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोङा तालाब निवासी किशोरी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अंत्यपरीक्षण करा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह प्रत्येक दिन की भांति अपने होटल में अपने अन्य करीबी रिश्तेदारों के साथ सो रहे थे। इसी बीच रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि कार सवार अपराधी उक्त स्थान पर पहुंचकर गब्बर सिंह के सर में काफी करीब से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनने के बाद मौके पर सो रहे उनके परिजन जागे। घटना की जानकारी के बाद भागन बीघा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल होटल संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बीजेपी के वोटर चेतन महा अभियान के संयोजक मदन प्रसाद सिंह के भाई हैं। 

सदर एसडीपीओ ने जारी किया बयान….

सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने अपने जारी बयान में बताया है की घटना के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को विशेष जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है। एसडीपीओ ने दावे के साथ कहा है कि हर हाल में घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।  हत्या के मूल कारणों की जांच पर काम चल रहा है।