— सड़क लूटकांड में रहती थी संलिप्तता
— बिंद में लूट की घटना को दिया था अंजाम
Biharsharif/Avinash pandey : सीतामढ़ी का रहने वाला कमोद नालंदा में बुलेट गैंग का आका था। 13 अक्टूबर 2023 को पकड़ा गया है उसके दो शागिर्द भी गिरफ्तार हुए हैं। यह गिरोह बुलेट से सड़क पर लूटपाट किया करता था अभी 27 सितंबर 2023 को बिंद थाना क्षेत्र के अलीपुर के पास पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के रासबाग गांव निवासी कौशल कुमार से उनकी मोटरसाइकिल 21 हजार नकद एवं उनका एंड्राइड मोबाइल फोन लूट लिया था।
बुलेट गैंग एक साथ तीन अपराधियों को लेकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि तकनीकी एवं अन्य पहलू पर अनुसंधान करते हुए घटना में संयुक्त तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
अपराधियों के निशान देही पर पटना के कंकड़बाग से लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया इसके अलावे अपराधियों के पास से लूट गया एंड्राइड मोबाइल फोन एवं वारदात में उपयोग किए गए बुलेट मोटरसाइकिल की भी बरामदगी की गई। गिरफ्तार अपराधियों में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी रविंद्र महतो का बेटा कमोद कुमार, नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के मौलाना बीघा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र रोहित कुमार नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के नेहरू गांव निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र कौशल कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास कंगाल जा रहा है।