बिहारशरीफ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ शहर में यातायात संचालन के लिए यातायात नियंत्रण प्लान तैयार किया गया है. बिहारशरीफ शहर अंतर्गत संस्थानों, प्रतिष्ठानों एवं विद्यालयों आदि में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अधिक संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए सुगम यातायात संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिये यातायात प्लान बनाया गया है.

इसके लिए बड़े वाहनों के लिए वाहन परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. बड़े व्यवसायिक वाहनों यानि ट्रक, ट्रेक्टर, पिकअप आदि का प्रवेश एवं परिचालन सुबह-सवेरे प्रातः से मध्य रात्रि तक प्रतिबंधित रहेगा. दोपहर बाद सुभाष पार्क (हॉस्पीटल रोड) एवं बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर आमजनों की भीड़ अधिक होने की संभावना है.
ऐसी स्थिति में दोपहर 12 बजे से मध्य रात्रि तक हॉस्पीटल चौराहा से मामू भगिना एवं मामू भगिना से हॉस्पीटल चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. लोगों का हिरण्य पर्वत एवं सुभाष पार्क (हॉस्पीटल चौक) में पैदल ही आना जाना होगा.इसके अलावे प्रातः काल से दोपहर 02 बजे तक सभी प्रकार के सवारी वाहनों यथा,
आटो, टोटो, चार पहिया वाहन तथा व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन समाहरणालय की ओर प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि गणतंत्र दिवस समारोह के झांकी में शामिल होने वाली गाड़ियों का प्रवेश एवं परिचालन रहेगा. इस दौरान छोटी सवारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए मामू-भगिना पहाड़तल्ली से मूगलकुँआ (सिंगारहाट) का मार्ग वन-वे के रूप में रहेगा.