नालंदा में शराबबंदी का हाल….! नशे में धुत तमंचाधारी ने ई-रिक्शा चालक के सीने में दागी गोली, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

नालंदा

— अपराधी के शराब पीने की पुष्टि कर रहे हैं राजगीर एसडीपीओ

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा में एक बार फिर शराबबंदी का दावा फेल हुआ है। यहां एक तमंचाधारी ने नशे की हालत में एक ई रिक्शा चालक की हत्या गोलीमार कर दी। राजगीर एसडीपीओ ने अपने आधिकारिक बयान में अपराधी के शराब के नशे में होने की बात कही है। यह घटना नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पुल के समीप घटी।

राजगीर एसडीपीओ सुमित कुमार सिंह ने अपने रिकॉर्ड बयान में बताया कि मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के पकड़ीसराय गांव निवासी राजू कुमार हैं। गोविंदपुर से टोटो लेकर जा रहे थे। इसी दौरान गोविंदपुर पुल के समीप नशे की हालत में रहे अनिल कुमार ने ममूराबाद चलने को कहा। जिस पर उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। इसी में उसने चालक की सीने में गोली मार दी।

जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था। ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां चिकित्सक उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।

यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजू कुमार बेन के माड़ी गांव से ई रिक्शा में सीमेंट लोड कर सिलाव लौट रहे थे। उसी दौरान गोविंदपुर के पास एक बदमाश सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

शराब के नशे में इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम देना शराब बंदी की बात को झुठलाता है। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। राजगीर एसडीपीओ कह रहे हैं आरोपी पूर्व से ही दागी रहा है। यक्ष प्रश्न यह उठ रहा है कि आरोपी अगर दागी था तो वह पुलिस की पहुंच से दूर कैसे था?.