– पुलिस की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में खौफ
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा में पुलिस की शारीरिक भाषा अपराधियों के प्रति शुभ नहीं है। अपराध नियंत्रण की मुहिम की तासीर अपने शबाब पर है। क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान पहले से और तेज कर दिया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र के अलावे जिले के तमाम थाना क्षेत्र में पारंपरिक वाहन चेकिंग को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को दीपनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि थाना के समीप ही वाहन चेकिंग स्पॉट बनाया गया है। जहां से गुजरने वाली तमाम तरह की वाहनों की तलाशी के साथ-साथ यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा अवैध बालू मिट्टी, गिट्टी का परिवहन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए मुख्य तौर से एक विशेष टीम का गठन थाना स्तर से ही किया गया है।
गठित टीम को किस संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। थाना क्षेत्र के उन स्थानों को रेखांकित करने का काम किया गया है, जहां पूर्व में अपराध की घटनाएं कारित हुई हैं। वैसे लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है जो शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं।