नालंदा में पुलिस की रेडिंग टीम पर अपराधियों ने चला दी गोली, घेराबंदी के बाद दो कुख्यात पकड़े गए

नालंदा

— एक कंट्री मेड पिस्टल,15 कारतूस, गाड़ी का लॉक तोड़ने वाला लोहे का औजार दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद

Biharsharif/Avinash pandey: खबर बिहार के नालंदा से है। यहां पुलिस की रेडिंग टीम पर बदमाशों के एक गिरोह द्वारा गोली चलाई गई है। हालांकि इस वारदात में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मौके से दो कुख्यात अपराधियों को पकड़ा है उनके पास से एक कंट्री में पिस्टल 15 जिंदा कारतूस गाड़ी का लॉक तोड़ने वाला लोहे का औजार दो एंड्राइड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार दोनों अपराधी पर नालंदा जिले के विभिन्न स्थानों में कई आपराधिक कांड दर्ज हैं। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिल्स एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि 30 सितंबर 2023 की रात्रि हिलसा थाने की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी ट्यूशन को उर्फ भगत जी अपने साथियों के साथ को सांड की ओर एकत्रित होकर किसी संगठित अपराध की बड़ी योजना बना रहा है।

सूचना के तत्काल बाद हमारे नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी की गई घेराबंदी के क्रम में अपराधियों की ओर से फायरिंग किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा घेराबंदी करके मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों से पूछताछ के दौरान मौके से फरार होने वाले दो अन्य अपराधियों का नाम एवं पता की पूरी जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध हो गई है। एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव निवासी गंगा गोप के 30 वर्षीय पुत्र टुशन गोप

को उर्फ भगत जी एवं हिलसा थाना क्षेत्र के बिहार रोड मिल्की पर निवासी अनुज राम का 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ बासो है उन्होंने बताया कि टुशन गोप पर हिलसा थाने में 10 गंभीर मामले दर्ज हैं। जबकि दीपक कुमार उर्फ बासो पर नालंदा जिले के दीपनगर थाने में दो एवं हिलसा थाने में एक मामला दर्ज है।

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है छापेमारी टीम में हिलसा सीडीपीओ के अलावे हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर हिलसा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार,  सुजीत कुमार, अजय कुमार भारती, आशीष मणि, सिपाही कमलेश कुमार हरिवंश साहनी, राजेश कुमार, सोनी कुमारी, चंदन कुमार नंदन कुमार गीता कुमारी शामिल थे।