नालंदा से साइबर फ्रॉड का मास्टर माइंड भारी नगदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार

नालंदा

फ्राॅडगिरी से अर्जित धन से कई बड़े भू-भाग खरीदे, पुलिस के हाथ लगे 15 भू-खंड के कागजात

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस ने नालंदा से एक साइबर फ्रॉड के मास्टरमाइंड को भारी नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 3 एंड्राइड मोबाइल फोन, दो लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 लाख कैश रूपये भी बरामद हुआ है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बनाए गए एसटीएफ की टीम ने कामयाबी हासिल की है। टीम को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लीड कर रहे हैं। शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पालनी गांव से एक साइबर फ्रॉड का मास्टरमाइंड पकड़ा गया है।

जिसकी पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव निवासी स्वर्गीय ओम प्रकाश महतो के 28 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार उर्फ बैदा के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि दरअसल मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा को यह गुप्त सूचना मिली की पलनी गांव का मनोज लोगों को अपने घर पर बैठे-बैठे मोबाइल एवं दूसरे उपकरणों से तरह तरह का प्रलोभन देकर उनका आर्थिक दोहन करता है। सूचना के तत्काल बाद मानपुर थानाध्यक्ष वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए मनोज के घर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया एवं उससे पूछताछ की।

हिरासत में लेने के बाद तलाशी के दौरान उसके पास से 27 पेज वाला एक रजिस्टर बरामद हुआ, जिसमें विभिन्न व्यक्तियों से ठगी के रुपए का लेखा-जोखा दर्ज था। मजे की बात तो यह थी कि यह साइबर फ्रॉडगिरी से कमाए धन को जमीन के कारोबार में लगा रहा था। अभी तक उसके पास से 15 जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।