— गिरोह के संचालक को पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान पकड़ा

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
–सिम लोडेड नौ मोबाइल फोन,एसबीआई का एटीएम कार्ड व 87 सौ रूपये नकद बरामद
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से बड़ी लोन की राशि दिलाने के नाम पर लोगों को आर्थिक चपत लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ दीपनगर थाने की पुलिस ने किया है. इस मामले में गिरोह के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को इससे संबिंधित शिकायतें मिल रही थी.
शुक्रवार को एक विशेष अभियान के दौरान गिरोह के संचालक उस वक्त पकड़ा गया जब वह कोलकाता भागने की फिराक में था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनु विगहा गांव निवासी अनुज प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके पास से सिम लोडेड नौ मोबाइल फोन,एक एसबीआई का फजी एटीएम कार्ड,नालंदा से निबंधित एक मोटरसाइकिल व 87 सौ रूपये नकद बरामद किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान दीपनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक जावेद खान को फ्रॉड के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. जानकारी के तत्काल बाद उसे थाना क्षेत्र के मेहनौर मोड़ के पास से तब गिरफ्तार किया जब वह कोलकाता भागने की फिराक में था. युवक से जब्त मोबाइल की जब जांच की गयी तो एनसीआपी पोर्टल पर उसके द्वारा ठगी की कई शिकायतों का पता चला. उसने अपने मोबाइल से देश के विभिन्न राज्यों से पैसे मंगवाने के साक्ष्य मिले हैं.
प्रारंभिक पूछताछ में उसे ठगी से संबंधित कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. उसे अपने गिरोह के कई अन्य युवकों का नाम पुलिस को बताया है. दरअसल गैंग लोन दिलाने से संबंधित विज्ञापन सोशल साइट्स पर डालकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था. इनके जाल में फंसने वाले लोग अपनी मेहनत की कमाई गवा बैठते थे. गृह में 10 से 15 लोग शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर दीप नगर थाना अध्यक्ष द्वारा गठित टीम लगातार प्रयास कर रही है.