नालंदा में डीजे संचालक की हत्या, डेड बॉडी को शौचालय की टंकी में दफनाया

नालंदा

– ईंट व पत्थर से मारकर ली गई जान, वारदात से पूर्व चिकन व शराब की चली थी दावत

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा में एक डीजे संचालक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के डेड बॉडी को अपराधियों ने शौचालय की टंकी में ही दफना दिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत गांव की है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 17 सितंबर 2024 को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर चिकसौरा थाना क्षेत्र के मराची गांव निवासी मुसाफिर चौधरी का पुत्र विक्कू चौधरी डेकोरेशन का सामान बुक कराया था। ऐसी जानकारी मृतक संतोष कुमार की पत्नी सुजाता देवी ने पुलिस को दी है।

बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मृतक संतोष कुमार अपने पुत्र के साथ विक्कू चौधरी के कहने पर विक्कू चौधरी की मौसेरी सास इंदौत चले गये। महिला ने पुलिस को बताया कि तब से उनके पति और पुत्र गायब है। प्राथमिक की दर्ज होने के तत्काल बाद पुलिस विक्कू चौधरी को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।

पूछताछ के क्रम में विक्कू चौधरी ने पुलिस को बताया कि मृतक संतोष कुमार के यहां उसके 50 ज्ञजार बाकी थे। जिसे मांगने पर वह नहीं दे रहा था। इसीलिए योजना बनाकर उसकी हत्या सास के घर में कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसके डेड बॉडी को सास के ही शौचालय की टंकी में दफना दिया।

पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डेड बॉडी को शौचालय की टंकी से बरामद कर लिया है। इस वारदात में मृतक संतोष कुमार का पुत्र किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। मृतक के परिजनों का आरोप है की हत्या से पूर्व शराब एवं चिकन की दावत हुई थी। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार विक्कू चौधरी पर स्पीडी ट्रायल चलकर यथाशीघ्र सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।