बिहारशरीफ: नालंदा 10 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हिलसा में अवस्थित सूर्य मंदिर तालाब छठ घाट , एकंगरसराय प्रखंड में अवस्थित औंगारी धाम छठ घाट एवं सिलाव प्रखंड में अवस्थित बड़गांव तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल 2024 को चैती छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी होती है। इस अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व तैयारियां की जा रही है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइटिंग साफ-सफाई पेयजल, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय क्रियाशील मैकिंग एड्रेस सिस्टम नियंत्रण कक्ष श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, एम्बुलेंस,
फायर ब्रिगेड की उपलब्धता एनडीआरफ ,वोट, गोताखोर की व्यवस्था बैरिकेडिंग, साइनेज महिलाओं ,बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था /यातायात व्यवस्था/ पार्किंग आदि हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारियां, दुकानों को सुव्यस्थित करने, श्रद्धालुओं से पार्किंग के लिए अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई करने,
चोर उच्ककों व पॉकेटमारो पर विशेष निगरानी बरतना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि गहरे पानी से सुरक्षा हेतु वोट ,एनडीआरएफ, गोताखोर की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए । इस अवसर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर बिहार शरीफ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सहित अन्य पदाधिकारी गण /पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।