नालन्दा में एनसीसी भर्ती रैली में दिखा छात्र- छात्राओं का जोश

नालंदा

— कुल 80 छात्र व छात्राओं का किया गया चयन

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय:  नालंदा स्थित रास बिहारी इंटर स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को 23-24 में  नव नामांकित छात्र-छात्राओं की एनसीसी में भर्ती के लिए रैली आयोजित की गयी। जिसमें नव नामांकित छात्र-छात्राओं में जोश दिखा कुल 80 सीटों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को विद्यालय परिसर में 100 से ऊपर छात्र तथा 30 छात्राओं ने अपना किस्मत आजमाया। अंतिम तौर पर कुल 56 छात्र व 24 छात्रों का चयन किया गया।

पूरी प्रक्रिया 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश बाहरी के निर्देश पर अपनाई गई। कई चरणों की कड़ी प्रतियोगिता के बाद एनसीसी के कैडेटों का चयन किया गया। यहां बता दें कि रासबिहारी विद्यालय में एक कंपनी में कुल 80 कैडेट का चयन हर साल होता है।  आज चयन के लिए सभी छात्र छात्राओं को फिजिकल, मेडिकल एवं लिखित परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ा ।

इसके बाद फाइनल मेरिट के आधार पर उनका चयन किया गया । कम्पनी कमांडर सह एनसीसी अधिकारी कैप्टन राकेश रंजन पांडे ने बताया कि अब सेलेक्टेड छात्र छात्राओं का दस्तावेज की जांच तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जो समय से फॉर्म जमा कर देंगे उनका रेजिमेंटल नम्बर अलॉट कर दिया जाएगा।

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हर साल अगस्त महीने में नए सत्र के विद्यार्थियों को एनसीसी में नामांकन का मौका मिलता है । जिन्हें पूरे सत्र के दौरान 2 सालों तक ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद परीक्षा पास कर वे सभी एनसीसी की ट्रेनिंग पूरी करते हैं।

एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर कैडेट न केवल अनुशासित होते हैं बल्कि देश सेवा की ओर भी अग्रसर होते हैं।आज नामांकन रैली में विद्यालय के एएनओ सहित सूबेदार ओ पी शुक्ला, नायब सूबेदार सत्येंद्र सिंह, हवलदार केशब के अलावा सीनियर कडेट श्रवण कुमार, अनंत कुमार, मो तालीफ़ आदि उपस्थित थे।