नालंदा में किसानों की बात कृषि मंत्री के साथ  कार्यक्रम का आयोजन 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: 13 अक्टूबर 2023 को नालन्दा जिला के आत्मा सभागार में किसानों की बात कृषि मंत्री के साथ  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नालन्दा जिले के सभी 20 प्रखण्डों से कुल 50 किसानों ने भाग लिया। उनका सीधा संवाद आॅनलाईन माध्यम से कृषि मंत्री से कराया गया।

नालन्दा जिला कि ओर से विनीत कुमार प्रखण्ड नूरसराय के द्वारा जिले में मशरूम उत्पादन की विश्ष्टिता की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया एवं जिले में मशरूम उत्पादन में सर्दी के मौसम में अधिक उत्पादन एवं मांग कम होने के कारण किसानों को होने वाली हानि के बारे में मंत्री को अवगत कराया गया ।

साथ ही उनसे मांग की गई मशरूम एवं अन्य खाद्य प्रंसस्करण के लिए उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से अनुदान की व्यवस्था की जाय। ताकि अधिक से अधिक किसान को इससे लाभ मिल सके।

मंत्री ने इनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर योजना का निर्माण के लिए निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया, साथ ही जिन किसानों के द्वारा उनका सीधा संवाद नहीं हो पाया।  उनके लिए उनका लिखित सुझाव को जिला कृषि पदाधिकारी, नालन्दा के माध्यम से मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सहित जिले में पदस्थापित सहायक निदेशक, उद्यान,पौधा संरक्षण,भूमि संरक्षण,कृषि अभियंत्रण,उप परियोजना निदेशक एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहराशरीफ,हिलसा एवं राजगीर मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।