बिहारशरीफ शहर में सड़क दुर्घटना के बाद मारपीट, कार के शीशे तोड़े

नालंदा

— मौके पर पहुंची पुलिस मामले को किया शांत

Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ शहर में घटी एक सड़क दुर्घटना क्षण भर में हिंसक झड़प का रूप ले लिया। मामला शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के भैसासुर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप घटी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक कर पर सवार कुछ लोग भैसासुर मोड की ओर जा रहे थे तभी घटनास्थल के समीप कार की टक्कर एक बाइक से हो गई। घटना के बाद कर स्वर एवं बाइक सवार लोगों के बीच कहासुनी होने लगी।

लोगों ने मारपीट करने शुरू कर दी बाइक के शीशे तोड़ डाले। बीच बचाव करने आए कुछ लोगों के साथ भी मारपीट की गई। घटना की जानकारी के बाद बिहार एवं लहेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोग मारपीट पर उतारू ही थे। पुलिस की मौजूदगी में उग्र लोग कुछ बाइक सवारों की पिटाई कर रहे थे.पुलिस दाेनों पक्षों को थाना ले गई. जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार सवार लोग भैंसासुर मोड़ की ओर जा रहे थे तभी काशी तकिया मोड़ के समीप रोड किनारे खड़े एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एवं कार सवार के बीच कहासुनी हो गयी. मामला मारपीट में बदल गयी और दोनो पक्ष के लोगों ने अपने अपने सहयोगियों को बुलाकर बीच सड़क पर हंगामा करने लगे।

मामला पूरी तरह बिगड़ गया और स्थानीय लोगों ने कार सवार को मारपीट कर जख्मी कर दिया और कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में बाइक सवार भी जख्मी है. लोग हंगामा कर रहे थे. उसी दौरान दो वार्ड पार्षद बीच-बचाव को आगे आएं. जिनके साथ भीड़ हाथापाई करने लगी. सूचना पाकर लहेरी और बिहार थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई।

बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.दरअसल नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव निवासी मोहम्मद सरफराज आलम का पुत्र शहंशाह बहन तमन्ना को इलाज़ कराने के लिए टेलीफोन एक्सचेंज के पास आये थे. इस दौरान सड़क पर बाइक लगाकर उसका भाई शहंशाह खड़ा था. इस दौरान अनियंत्रित कार ने उसमें टक्कर मार दी।

जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने कार और बाइक को जप्त कर लिया एवं कार सवार बिहार थाना क्षेत्र के पंडित गली निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार एवं दूसरे पक्ष के नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव निवासी मो सरफराज आलम के पुत्र मो. बेलाल उर्फ शहंशाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।