सोशल साइट्स पर विज्ञापन पोस्ट कर ठगी करने वाले पांच अपराधी नालंदा से गिरफ्तार

नालंदा

— 19 प्लैटिनम एटीएम, 15 सिम कार्ड, पांच एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: सोशल साइट्स पर विज्ञापन पोस्ट कर ठगी करने वाले पांच अपराधी पकड़े गए हैं। उनके पास से 19 प्लैटिनम एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, पांच एंड्राइड मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, 740 रुपए कैश के अलावे राजफाश करने वाली एक डायरी बरामद की गई है।

बरामद डायरी में उनके नाम एवं एड्रेस दर्ज हैं, जिनसे इन्होंने ठगी की या करने वाले हैं। ठगी का इनका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों एवं जिलों तक फैला है। बरामद डायरी में ठगी करने वाले व्यक्तियों के नाम ई-मेल एवं मोबाइल नंबर के साथ-साथ ठग के द्वारा प्राप्त राशि भी अंकित है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने दी जानकारी
मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने पत्रकारों को बताया कि 14 अक्टूबर 2024 की रात्रि साइबर गिरोह का एक विंग अपने चुनिंदा गिरोह के सदस्यों को प्लैटिनम एटीएम कार्ड एवं सिम कार्ड पहुंचाने जा रहा था।

जिसकी गुप्त सूचना मानपुर थाने की पुलिस को मिली। सूचना के तत्काल बाद संबंधित थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के धनकी की मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा। तलाशी के क्रम में उनके पास से कल 19 प्लेटिनम एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड एवं तीन एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के पलनी गांव निवासी सोनू चौधरी को एटीएम कार्ड पहुंचाने जा रहे थे। इस कार्रवाई के तत्काल बाद थाने की पुलिस ने धनुकी स्थित बजरंगबली मंदिर के पास छापेमारी कर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिनके पास से दो एंड्राइड मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल एवं ठगी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।

एसडीपीओ ने बताया कि सोनू चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार की अहम भूमिका री।

क्या होता है प्लैटिनम एटीएम कार्ड
प्लैटिनम एटीएम कार्ड ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधा देती है। अमूमन लोगों के पास सिंपल एटीएम कार्ड होता है। जिससे प्रत्येक दिन एक तय राशि की निकासी एटीएम से की जाती है। लेकिन प्लैटिनम एटीएम कार्ड से प्रत्येक दिन 75 हजार तक की राशि की निकासी एटीएम से की जा सकती है।

इस हिसाब से देखा जाए तो प्रत्ेक महीने इस कार्ड से करीब 28 लाख रुपए की निकासी की जा सकती है। यानी एक वर्ष में एक प्लैटिनम एटीएम कार्ड से करीब 3 करोड़ 36 लाख रुपए की निकासी संभव हो सकता है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 19 प्लैटिनम एटीएम कार्ड बरामद किया है। अगर 19 प्लैटिनम एटीएम कार्ड से 1 वर्ष निकासी की जाए तो यह आंकड़ा करीब 63 करोड़ 84 लाख रुपए तक आ जाता है।

प्लैटिनम कार्ड बैंक ऐसे ही इश्यू नहीं करती
एक बैंकर्स ने बताया कि बैंक प्लैटिनम कार्ड इश्यू करने से पहले संबंधित यूजर्स का बैंक ट्रांजैक्शन देखती है। तय मानक के हिसाब से अगर ट्रांजैक्शन हुआ है तो ही बैंक प्लैटिनम कार्ड इश्यू करती है। अब यह जांच का विषय है कि साइबर फ्रॉड गिरोह के पास 19 प्लैटिनम कार्ड बैंक ने कैसे इश्यू कर दिया।

इनकी हुई गिर्तारी

  1. नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परम गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र पृथ्वीराज कुमार
  2. नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा
    गांव निवासी उपेंद्र कुमार के पुत्र मोनू कुमार उर्फ आशिक राज
  3. नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी कमलेश प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार
  4. नालंदा जिले के गोनवा गांव निवासी राजेंद्र रावत के पुत्र मंटू कुमार
  5. नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सिंगथू गांव निवासी अशोक रावत के पुत्र प्रदीप कुमार
    6.