नालंदा में एसटीएफ की सूचना पर एक बड़े संगठित अपराध के पांच कुख्यात गिरफ्तार

नालंदा

— लूट के 2.30 लाख कैश, हथियार कारतूस बरामद

Biharsharif/Avinash pandey: एसटीएफ के प्राइम इनफॉरमेशन के बाद नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े संगठित अपराध के पांच कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार सभी अपराधी रोड होल्ड अप व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने उनके पास से तीन कंट्री मेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, पांच एंड्राइड मोबाइल फोन के अलावा लूट के 2.30 लाख रुपए बरामद किए हैं।

इस गिरोह को नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के चौकी मुरारी गांव निवासी बुट्टा यादव का पुत्र बैजू यादव हैंडल करता था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने जानकारी
हिलसा एसडपीओ सुमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि 24 अगस्त 2024 की रात्रि करीब 10:15 बजे एसटीएफ की टीम द्वारा हिलसा थाना अध्यक्ष को यह सूचना दी गई कि हिलसा थाना क्षेत्र के हरि विगहा मोड़ के पास कुछ क्रिमिनल्स एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

सूचना के तत्काल बाद एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम में हिलसा थाना अध्यक्ष के अलावे है करायपरशुराय थानाध्यक्ष को भी शामिल किया गया। टीम द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी कर मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कंट्री में पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, पांच एंड्राइड मोबाइल फोन के अलावा दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।

चारों अपराधी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद अपराधियों ने स्वीकार किया की लूट की घटना अंजाम देने के लिए हम सभी एकत्रित हुए थे। पुलिस के द्वारा छापेमारी करने के दौरान तीन क्रिमिनल्स मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि बाद में फरार अपराधियों में से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो मिस फायर गोली तथा लूट का 54870 बरामद किया गया।

पेट्रोल पंप लूट कांड को दिया था अंजाम

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि 19 अगस्त 2024 को हिलसा थाना क्षेत्र के लोहंडा के पास पेट्रोल पंप के स्टाफ से पांच लाख ग्यारह हजार रुपए की लूट की घटना घटी थी। गिरफ्तार अपराधियों ने इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने 2.30 लाख रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बैजू कुमार के द्वारा लूट की राशि में से 75000 अपने अकाउंट में जमा कराये थे।

पुलिस ने उसके अकाउंट को फ्रिज करवा दिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बैजू कुमार के विरुद्ध लूट तथा हत्या का प्रयास से संबंधित आधा दर्जन कांड बताया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खांखला जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो लूट व डकैती की घटना को एक साथ मिलकर अंजाम देते हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के चौकी हुरारी गांव निवासी बुट्टा यादव का पुत्र बैजू कुमार 2.इंद्रदेव केवट का पुत्र सूरज कुमार 3.मनोज प्रसाद का पुत्र सुजय कुमार 4.करायपरशुराय थाना क्षेत्र के जोल विगहा गांव निवासी मनु केवट का पुत्र शत्रुघन कुमार 5.चिकसौरा थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव निवासी रामदाहीन प्रसाद का पुत्र रिंगटोन कुमार उर्फ शैलेश कुमार
  2. करायपरशुराय थाना क्षेत्र के सान्थ गांव निवासी राज गोप का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है