अपराध नियंत्रण को लेकर नालंदा में एसडीपीओ से लेकर थानाध्यक्ष सड़क पर

नालंदा

— अलग-अलग मामलों में 45 आरोपी दबोचे
— शराब तस्करों से लेकर बेल जम्पर तक निशाने पर
— उद्घोषित अपराधी गौरव कुमार उर्फ रॉकी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: नालंदा पुलिस मुख्यालय आपने तैयार ब्लूप्रिंट के तहत अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर एसडीपीओ से लेकर थानाध्यक्ष सड़क पर हैं। पुलिस के इस मुहिम में शराब तस्करों से लेकर बेल जम्पर निशाने पर हैं। नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर जिले में निरंतर छापेमारी का दौर चल रहा है।

आज एक बार फिर अलग-अलग मामलों में 45 आरोपी दबोचा गए हैं। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए उद्घोषित अपराधी सहित 45 आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस की बढ़ती दविश से भयभीत राजगीर अनुमंडल का उद्घोषित अपराधी गौरव कुमार उर्फ रॉकी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

गौरव पर गिरियक, सिलाव एवं राजगीर थाने विभिन्न आपराधिक मामलों में कांड दर्ज हैं। ट्रैफिक नियम नहीं मानने वाले 149 लोगों के चालान भी काटे गए।कांटे गए। चालान के आवाज में 1,60000 रुपए की वसूली जमाने के तौर पर वसूले गए।पुलिस ने यातायात नियम पालन करने को लेकर आमजनों को जागरुक भी किया।

जिला पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार हत्या के कांड में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। इसी तरह हत्या के प्रयास में चार, शराब के कांड में 27,बेल जंम्पर में 11 अभियुक्त धर दबोचा गए हैं। अपने विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने 48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि आगामी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को इसके लिए स्पेशल टास्क दिया गया है। सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के विशेष निर्देश दिए गए हैं।