पुलिस की सख्त मॉनिटरिंग में जुआ और शराब के अड्डे पर छापेमारी

नालंदा

— ताश की पत्तियों के साथ दाव लगाते 14 जुआरी गिरफ्तार

— 2.88 लाख कैश,33 कार्टन इंग्लिश शराब,14 एंड्राइड मोबाइल फोन व 9 मोटरसाइकिल बरामद

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस ने अपनी कड़ी निगरानी में जुआ और शराब के एक बड़े अड्डे पर छापेमारी की। मौका-ए-वारदात से ताश की पत्तियों के साथ जुआ खेलते 14 जुआरी गिरफ्तार किए गए। पुलिस की रेडिंग टीम ने वहां से 2.88 लाख रुपए कैश,33 कार्टन इंग्लिश शराब,14 एंड्राइड मोबाइल फोन व 9 मोटरसाइकिल बरामद किया। यह छापेमारी बिहारशरीफ शहर के नगर थाना क्षेत्र के अंबेर चौक स्थित मधुसूदन कुमार के मकान में की गई। पूर्व में उक्त मकान में पाठशाला नामक विद्यालय संचालित हुआ करता था।

सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने दी जानकारी
सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर 2024 को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अंबेर चौक स्थित मधुसूदन कुमार के मकान में बड़ी संख्या में जुआ खेलने वाले लोग जुटे हैं। वहां जुआ खेलने वालों के बीच शराब भी परोसा जाता है। सूचना के तत्काल बाद नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में गठित एक टीम ने उक्त मकान में छापेमारी की। जहां जुआ खेलते 14 लोग गिरफ्तार किए गए।

एसडीपीओ ने बताया कि जहां छापेमारी के दौरान एक कमरे से कुछ लोग निकलकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा मकान की तलाशी ली गई। मकान के ग्राउंड फ्लोर के पूरब वाले एक कमरे से पांच पेटी सील बंद एक पेटी खुला हुआ जिसमें 40 पीस टेट्रा पैक, रॉयल स्पेनिश, प्रीमियम व्हिस्की के अलावे किचन नुमा एक स्थान से 28 पेटी शराब की बरामदगी की गई। मकान के पिछले कमरे में 14 लोग जुआ खेलते एवं शराब के के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए।

छापेमारी में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, गुलाम मुस्तफा, रिजवान अहमद खान, रवि कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु पुलिस एवं निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, लक्ष्मी भारती, आशुतोष चौबे, पवन कुमार, सर्वेश कुमार, सुशील कुमार पासवान, संतोष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, व्यास प्रसाद, सिपाही सोनू कुमार, गौरव कुमार एवं तारा कुमारी शामिल थीं।