नालंदा में भीषण बैंक डकैती, नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों बैंक के 11.60 लाख लूटे….

नालंदा

बैंक प्रबंधक को पीटा, बैंक ग्राहकों से भी कई लूट….

15 मिनट तक बैंक को लूटते रहे डकैत….

जाते- जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य से की फायरिंग

बिहारशरीफ/अविनाश पांडे : नालंदा में भीषण बैंक डकैती हुई है। घटना जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के समीप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार की संध्या तीन बजे के करीब घटी। छह की संख्या में रहे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों उक्त घटना को अंजाम दिया है।

अपराधियों ने बैंक के करीब 11.60 लाख रुपए की लूट की है। घटना के वक्त बैंक में रहे ग्राहकों से भी लूटपाट की गई। करीब 15 मिनट धमाल मचाने के बाद सभी अपराधी लूटी गई रकम के साथ फायरिंग करते हुए चंडी की ओर बाइक से फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुट गये।

एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की रकम की बरामदगी को लेकर जिले में नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार छह अपराधी करीब तीन बजे के करीब बैंक पहुंचे। सभी छह बादमाश बैंक में घुस गए। बैंक के अंदर घुसते ही पिस्टल निकाल ली। बैंक के अंदर दो ग्राहक व एक मैनेजर से मारपीट कर उसने कैश काउंटर और तिजोरी में रखे 11.60 लाख रुपये बैग में रखे। भागने के दौरान बदमाशों को पकड़ना चाहा, लेकिन बादमश फायरिंग करते चंडी की ओर भाग गया। लूटपाट का प्रबल विरोध करने पर अपराधियों बैंक प्रबंधक के साथ मारपीट की।

पेशेवर अंदाज में घटी बैंक डकैती की घटना….

बैंक डकैती की यह वारदात पेशेवर अंदाज में किया गया।कयास लगाये जा रहे हैं कि कोई बाहरी गैंग द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक के अंदर करीब पंद्रह मिनट तक रह कर बेखौफ होकर डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस तरह की बैंक डकैती ज्यादातर उत्तरी बिहार में घटित होती है। माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पूर्व किसी ने लाइनर का काम किया है। वारदात में लोकल कन्वेंशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि बैंक डकैती की ज्यादातर घटनायें सोमवार को ही घटीत होती है। 

एसआइटी गठित….

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपराधियों की गिरफ्तारी व कैश की बरामदगी को लेकर एक एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताता कि बहुत जल्द ही अपराधी गिरफ्तार व कैश की बरामदगी  कर ली जायेगी।