नालंदा में चाकू- छुरी के दम पर भीषण बैंक डकैती, 15 लाख कैश की लूट

नालंदा

दो सप्ताह के भीतर बैंक लूट की दूसरी वारदात

एक महिला सहित नौ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम 

एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी गठित

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडे: इस बार नालंदा में चाकू-छुरी के दम पर भीषण बैंक डकैती हुई है। बदमाशों लंच आवर का फायदा उठाकर इस भीषण बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बैंक में रखे करीब  14 लाख की लूट हुई है। वारदात के दौरान बैंक में लगे कई सुरक्षा उपकरणों को भी डकैतों ने नुकसान पहुंचाया है।

घटना की जानकारी मिलते हैं पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी सहित कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। यह भीषण बैंक डकैती नालंदा जिले के  अस्थावां थाना क्षेत्र के ओईयाव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में मंगलवार की दोपहर उस वक्त घटी जब बैंक के सभी स्टाफ बैंक में लंच कर रहे थे। दिनदहाड़े इस लूट के बाद लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए आराम से भाग निकले।

एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन….

बैंक लूट की घटना के तत्काल बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की नाकेबंदी करके वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है। एसपी ने कहा कि बैंक में घटी लूटपाट की घटना का उद्भेदन बहुत जल्द कर लिया जाएगा।

15 दिनों के अंदर एक ही बैंक की दो शाखाओं में  लूट….

महज 15 दिनों के अंदर एक ही बैंक की दो शाखाओं में  बैंक लूट की घटना घटी।  बैंक की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि पिछले 3 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के रामघाट में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट के महज 15 दिन के अंदर अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के ओईयाव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक परिसर में 15 लाख की लूट कर ली।

दिनदहाड़े इस लूट के बाद लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए आराम से भाग निकले। घटना के बाद हवाई फायरिंग से पूरा इलाके में दहशत फैल गई।  वहीं घटना के दौरान बदमाशो ने फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे अस्थावां, बिंद कतरीसराय, सारे थाना पुलिस घटना स्थलपर पहुंच कर जांच में जुट गई । फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर सभी जरूरी साक्ष्य और डीवीआर हार्ड डिस्क अपने साथ ले गई है। 

वहीं प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना के वक्त वे बैंक के अंदर ही मौजूद थे, बैंक कर्मी लंच कर रहें थे। तभी अचानक 5-6 की संख्या में बदमाश बैंक के अंदर घुस आए और चाकू और पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया। और लूट की घटना को अंजाम दिया। करीब 10 मिनट तक बदमाश बैंक के अंदर उत्पात मचाते रहे।

घटना के दौरान चाकू का शिकार हुए ग्राहक….

डकैतों  के हाथों चाकू का शिकार हुए पप्पू चौधरी ने बताया कि वह बैंक में किसी काम को लेकर गए हुए थे। तभी एक लड़के ने उन्हें बैंक के बाहर ही रोक लिया और कहा कि अभी लंच चल रहा है। थोड़ी देर बाद आना। इसके बाद वे लौट कर आने लगे तभी, उनके पीछे-पीछे बदमाश आया और नीचे आकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। इतने में ही और और बदमाश नीचे उतर आया और फायरिंग करते हुए फरार हो गया।

बैंक की सुरक्षा में मौजूद नहीं थे गार्ड…

बैंक की सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। दिसम्बर महीने से ही सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया था। दरअसल, दिसंबर महीने में अस्थावां थाना के चौकीदार नरेश धानु रिटायर कर चुके हैं। यह बैंक उन्हीं के सुरक्षा में था। बदमाशों के द्वारा बैंक में घुसते ही सीसीटीवी और कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

अपराधियों में एक महिला के शामिल होनी बात….

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय दुकानदार अर्जुन साव ने बताया कि बदमाश 9 की संख्या में थे। सभी बाइक से थे और उनमें से एक महिला भी थी। कुछ लोग बैंक के अंदर गए थे और कुछ लोग और वो महिला नीचे में ही बाइक के पास थी। घटना को अंजाम देते हुए दो राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले। एक राउंड फायरिंग इस चौराहे पर किया और एक फायरिंग थोड़ा आगे बढ़कर किया।

क्या बोले एसडीपीओ…..

सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिवली नोमानी ने बताया कि फिलहाल बैंक कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामलें का उद्भेदन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।