नालंदा में हथियार के बल पर 15 की संख्या में रहे डकैतों ने डाल दी डकैती

नालंदा

— पुलिस भी एक्शन में, तत्काल पहुंची मौक-ए- वारदात पर
— बरामदगी व गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी गठित:एसपी

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के पोसंडा रोड के समीप एक मकान में डकैती की घटना घटी है। हथियार के बल पर 15 की संख्या में रहे डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना मंगलवार की देर रात्रि घटी। घटना की जानकारी के तत्काल बाद हिलसा एसडीपीओ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गए। बताया जा रहा है कि अपराधी घर का दरवाजा तोड़कर गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती दी।

जिस स्थान पर डकैती की घटना घटी, वह सुनसान क्षेत्र में आता है। महेंद्र प्रसाद एवं कुंदन कुमार दोनों पिता-पुत्र अपने घर में मंगलवार को खाना खाकर अलग-अलग रूम में सो रहे थे। करीब रात 12 बजे हथियार से लैस डकैतों ने घर की छत पर चढ़कर घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया, दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनते ही महेंद्र प्रसाद जाग गये। चोर-चोर चिल्लाने लगे।

लेकिन डकैतों ने पिस्तौल के बट से सिर पर वारकर लहूलुहान कर दिया। डकैतों ने पुत्र को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घंटों बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। जख्मी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि लगभग डकैत 15 की संख्या में थे। सभी के हाथों में हथियार था। डकैतों ने लैपटॉप टीवी समहि हजारों का समान ले गये है।

रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी पिता- पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि हिलसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर दी गई है। हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी कर ली जाएगी।