ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन में बिहारशरीफ के कटरा पर मोहल्ले से छह चमचमाती पिस्टल,126 कारतूस व पांच मैग्जीन बरामद 

नालंदा

— पांच सगे भाई सहित छह गिरफ्तार 

— एसडीपीओ ने कहा हथियार तस्करी से जुड़ा है मामला

Biharsharif/Avinash pandey: आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएसएफ के साथ ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन में जुटी नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बिहारशरीफ शहर के कटरा पर मोहल्ले के दो घरों में दविश देकर चार चमचमाती पिस्टल,दो कंट्री मेड पिस्टल,126 जिंदा कारतूस व पांच मैग्जीन बरामद किया है। ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन की टीम ने मौके से पांच सगे भाई सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

शनिवार को सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने लहेरी थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। एसडीपीओ ने गिरफ्तार अभियुक्तों को हथियार तस्कर से हथियार खरीदने की बात बताई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि बहुतायत संख्या में इस तरह के घातक हथियार व कारतूस घरों में रखने के पीछे किस तरह की मानसिकता काम कर रही थी।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ ने कहा कि हथियार के स्रोत एवं अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से अनुसंधान की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। दरअसल 5 अप्रैल को शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मोहल्ले में पैसे के लेनदेन को लेकर गोलीबारी की घटना घटी थी। इस घटना में दो लोग घायल हो गये थे।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। बीएसएफ के साथ ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन में निकली लहेरी थाने की पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मिली खुफिया इनपुट के तहत मोहल्ला निवासी फकरे आलम के घर की तलाशी ली। जहां से हथियार,कारतूस व मैग्जीन बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से फकरे आलम के पांच पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।

हथियार तस्करी से पूरे मामले को जोड़ रही है नालंदा पुलिस

पुलिस का हालिया अनुसंधान इस पूरे प्रकरण को हथियार तस्करी से जोड़कर देख रही है। जिसकी पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने भी किया है। एसडीपीओ कहते हैं कि इस मामले में जितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से एक का भाई हथियार तस्करी के कारोबार से जुड़ा है। हालांकि एसडीपीओ ने हथियार तस्कर के किंगपिन का खुलासा नहीं किया है। उनका कहना है कि किंगपिन के नाम के खुलासे के बाद जांच प्रभावित हो सकता है। 

इनकी हुई गिरफ्तारी

1.लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद फकरे आलम के पुत्र मोहम्मद फरदीन

2.लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद फकरे आलम के पुत्र मोहम्मद राजा उर्फ मोहम्मद कमर आलम

  1. लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद फकरे आलम के पुत्र मोहम्मद साहेब उर्फ तनवीर आलम

4.लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद फकरे आलम के पुत्र मोहम्मद सोनू

5.लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद फकरे आलम के पुत्र मोहम्मद सोनू उर्फ जान उर्फ नूर आलम

6.लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह कटरा मोहल्ला निवासी मरहुम अब्दुल हक के पुत्र मोहम्मद कैशर आलम