अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : नालंदा में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- योग करने से जहां शारीरिक विकास होता है, वही शांति भी मिलती है

नालंदा

नालंदा, बीपी प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री विधुत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा भारत सरकार आरके सिंह नालंदा खंडहर पहुंचे. इस अंतरास्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने लोगों को बधाई दी. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर में केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने योग के अलग-अलग आसनों का अभ्यास किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग हमारे शरीर को निरोगी रखता है. प्रतिदिन योग करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर रहती है. उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर कहा कि यह दुनिया का सबसे प्राचीनतम विश्वविद्यालय था, जो नालंदा के लिए गौरव की बात है. इस गौरव को पुनः प्राप्त करना है.

इस बार आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के मौके पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना हम भारतीय के लिए गौरव का विषय है. योग करने से जहां शारीरिक विकास होता है. वही शांति भी मिलती है. आज नालंदा विश्वविद्यालय के परिषर में योग दिवस मनाना वाकई हमारे लिए भी एक प्रेरणा है क्योंकि नालंदा विश्वविद्यालय कभी लोगो को ज्ञान की रौशनी देने का काम किया.

हम उसी नालंदा विश्वविद्यालय को जीवित करने का गौरव प्राप्त हुआ है. हमेशा नालंदा बुद्ध और ज्ञान की धरती है हमेशा लोगो को ज्ञान देने का काम किया है. वही बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में विश्व योग दिवस पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने योगाभ्यास किया.