– अपहृत ने अभियुक्तों से ले रखे थे पांच लाख रुपए
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा में 24 घंटे के भीतर एक अपहृत युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की। अपहृत युवक को शेखपुरा से बरामद किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 सितंबर 2024 को नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनु विगहा गांव निवासी स्वर्गीय छोटेलाल राजवंशी के पुत्र मदन मोहन ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र राजू कुमार को लखनु विगहा मोड़ के पास से कुछ व्यक्तियों द्वारा किडनैप कर लिया गया है।
अपराधियों ने उनके पुत्र के मोबाइल से फोन कर यह धमकी दिया गया कि इनका बेटा हम लोगों के कब्जे में है और उनके पुत्र द्वारा हम लोगों से पांच लाख रुपया लिया था। जो अभी तक नहीं दिया है। पुत्र को छोड़ने की एवज में अपराधियों ने पांच लाख रुपए की मांग की। इंस्पेक्टर सह अस्थावां थानाध्यक्ष लाल मणि दुबे ने बताया कि कांड दर्ज होते हैं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई।
तकनीकी अनुसंधान जारी रखते हुए युवक को शेखपुरा थाने की पुलिस की मदद से शेखपुरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में कुंदन पासवान नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष लाल मुनी दुबे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।