-फिरौती के लिए व्यवसायी पुत्र का हुआ था अपहरण, दोस्तों ने रची थी साजिश
-12 घण्टे के भीतर पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल किया बरामद
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस ने अपहृत व्यवसाई पुत्र को 12 घंटे के अंदर बरामद कर मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है। मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र की है। सदर एसडीपीओ डा. मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां विष्णुपुर गांव निवासी अरविंद कुमार के पुत्र सूरज कुमार जो वर्तमान में लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में किराए के कमरे पर रहते हैं और नगर थाना क्षेत्र के महल पर स्थित दुकान चलाते हैं। परिजन ने बताया था कि उनका पुत्र बुधवार की शाम दुकान से डेरा गया था। जब वह काफी देर बाद भी डेरा से वापस नहीं लौटा तो उन लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी।
बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद उन लोगों ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर गायब कर देने की आशंका जाहिर करते हुए लहेरी थाना में आवेदन दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को लेते हुए अपहृत युवक के बरामदगी एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी के द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए कांड के अपहृत वादी के पुत्र को देर रात चंडी थाना क्षेत्र के माधो गांव के बधार से अपहरणकर्ता दीपनगर थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र सतीश कुमार के साथ युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधकर्मी भागने में सफल हो गया। डीएसपी ने बताया कि इस कांड में कुल पांच लोग शामिल थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि अपहृत युवक और अपहरणकर्ता आपस में दोस्त हैं और फिरौती के लिए दोस्तों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। अपहृत युवक के मोबाइल से 10 लाख की डिमांड उसके परिवार वालों से की गई थी।
इसके बाद एक लाख देने पर सहमति बनी थी। जिसके उपरांत पुलिस को इसकी सूचना मिली और तकनीकी अनुसंधान से अपहरणकर्ता को पकड़ा गया। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डा शिब्ली नोमानी के अलावा लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला आसूचना इकाई नालंदा की पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं लहेरी थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।