बख्तियारपुर राजगीर रेलखंड का लंगडी विगहा अवैध क्रॉसिंग का बना है बड़ा जुगाड़

नालंदा

— इससे पहले भी तीन बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी है यहां पर
— क्रॉसिंग के पास मिट्टी भरकर खानापूर्ति करते आ रही है रेलवे
— पुख्ता बचाव का साधन नहीं बनाया गया

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय : पूर्व मध्य रेल द्वारा संचालित बख्तियारपुर राजगीर रेलखंड के बिहारशरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हाल्ट के बीच लंगड़ी विगहा गांव के पास स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाया गया रेलवे क्रॉसिंग लोगों के लिए बड़ा जुगाड़ बन गया है. उक्त स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है. अक्सर यहां से लोग शॉर्टकट की राह अपना कर अपनी गाड़ियों से क्रॉस करते हैं.

शुक्रवार की रात्रि करीब 9:45 पर एक बोलेरो अवैध क्रॉसिंग के चक्कर में दानापुर से राजगीर को जाने वाली गाड़ी संख्या 63 340 से टकरा गयी. यह घटना में बोलेरो के पहिए का रेलवे ट्रैक में फंस जाने के बाद घटी. इस हादसे में बोलोरो गाड़ी करीब डेढ़ मीटर तक ट्रेन के इंजन में फंसकर घसीटता चला गया. हालांकि बोलेरो पर बैठे करीब पांच लोग कूद कर अपनी जान बचायी और मौके से फरार हो गए.

इस घटना के बाद करीब 2 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. राजगीर से वाराणसी को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस भी अपने नियमित समय से विलंब से खुली. दानापुर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. रेलवे की ओर से एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है.

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में वैसे लोग दोषी हैं जो अवैध रेलवे क्रॉसिंग से अपने वाहनों को पास कराते हैं. लोग इसके लिए जागरूक हो और अपनी सुरक्षा स्वयं करें.

स्थानीय लोगों ने बना रखी है अवैध क्रॉसिंग
बताया जाता है कि स्थानीय लोगों द्वारा उक्त स्थान पर अवैध क्रॉसिंग तैयार किया गया है. हालांकि द्वारा अवैध क्रॉसिंग के रोकथाम को लेकर किसी तरह के मुकम्मल व्यवस्था उक्त स्थान पर नहीं कराई गई है. नियमत: ऐसे अवैध क्रॉसिंग के समीप रेलवे द्वारा पक्का बैरिकेडिंग करने का प्रावधान है.

अवैध क्रॉसिंग के पास रेलवे द्वारा मिट्टी से गढ़ा भरकर खानापूर्ति कर दिया जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर बिहार शरीफ रेल पथ निरीक्षक एनके निराला से दूरभाष पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका. रेलवे के एक पदाधिकारी ने बताया कि अवैध क्रॉसिंग के समीप बैरिकेटिंग के लिए रेलवे ट्रैक के दोनों ओर 12 -12 लोहे का राड लगाने का नियम है.

लंगडी विगहा रेलवे ट्रैक के पास इससे पहले भी तीन बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं
यहां बता दें कि इससे पूर्व भी लंगडी विगहा अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर तीन बड़ी घटनाएं घट चुकी है. करीब 8 माह पूर्व पटना से राजगीर को जाने वाली गाड़ी संख्या 03250 पलामू एक्सप्रेस में अवैध क्रॉसिंग के दौरान एक बाइक फस गया था. घटना के वक्त करीब आधा किलोमीटर तक ट्रेन के इंजन में फंसकर बाइक घसीटता हुआ चला गया था.

इसी तरह करीब 8 साल पूर्व इसी स्थान पर बख्तियारपुर से राजगीर को जाने वाली डीएम सवारी गाड़ी टीवी सेंटर का एक मैजिक गाड़ी से हो गई थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत भी हुई थी. बावजूद इसके रेलवे द्वारा लंगडी विगहा गांव के अवैध क्रॉसिंग की रोकथाम को लेकर कोई मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गयी.

कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर
शुक्रवार की रात्रि गाड़ी संख्या 63 340 का एक बोलेरो से टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई थी. बोलेरो का चालक अवैध रेलवे क्रॉसिंग से अपनी गाड़ी को पास करवा रहा था. जहां बोलेरो का चक्का रेलवे ट्रैक में फस जाने के बाद यह घटना घटी. इस हादसे में किसी के जान माल की क्षति नहीं हुई है. घटना के बाद घटनास्थल पर जीआरपी एवं आफ की टीम पहुंचकर 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद रेल यातायात को बहाल करने में सफल रही.

आरपीएफ द्वारा गाड़ी संख्या 63 340 के चालक के द्वारा दिए गए नोटिस पर मामला दर्ज कर लिया है. बोलेरो को जप्त करते हुए इसके चालक एवं मलिक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज. बोलेरो का असल मालिक कौन है इसको लेकर जिला परिवहन अधिकारी को रेलवे द्वारा पत्र लिखा जा रहा है.
बबन कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर, राजगीर