नालंदा पुलिस की सक्रियता से लूटा गया स्क्रप्ड अल्युमिनियम व मैजिक पिकअप बरामद 

नालंदा

— एक महिला सहित चार गिरफ्तार 

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस की सक्रियता से लूट गया स्क्रिप्ट एल्युमिनियम व मैजिक पिकअप वैन बरामद कर लिया गया है। अपराधियों द्वारा लूट गए रुपए की भी वरामदगी की कर ली गई है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि 9 नवंबर 2023 को गोपालगंज जिला के गोपालगंज शहर निवासी हरी लाल यादव के पुत्र नीतेश कुमार स्क्रिप्ट अल्युमिनियम का बर्तन को अपने मैजिक पिकअप वाहन से लोड कर नालंदा जिला स्थित वेन थाना अंतर्गत  अल्युमिनियम कंपनी में माल डिलीवरी करने जा रहे थे।

तभी दिनांक 9 नवंबर 2023 की सुबह उक्त लोडेड मैजिक पिकअप को ओवरटेक करके करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंद्रकुरा गांव के समीप सड़क पर बोलेरो ओवरटेक कर के गाङी में बैठे 6- 7 अपराधी लूट लिए। घटना की जानकारी के तत्काल बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  जिसमें एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ,करायपरशुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, करायपरसुराय के पुलिस अवर निरीक्षक जय नंदन प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। 

एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अपराधी उक्त अल्युमिनियम स्क्रिप्ट को गला कर बेचने क की फिराक में थे। जिसकी जानकारी पुलिस को लग गई। पुलिस ने इस मामले में वेन थाना क्षेत्र के वेन गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार, प्रदुमन बीघा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की पत्नी रीना देवी,

सारे थाना क्षेत्र के माजिदपुर गांव निवासी शिव बालक यादव के पुत्र नीतीश कुमार एवं पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के मानसून गंज गांव निवासी मथुरा साव  के पुत्र जगदीश साव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया अल्युमिनियम स्क्रिप्ट 9 हजार नकद, अपराध कर्मियों द्वारा प्रयोग किया गया बोलोरो पिकअप गाड़ी एवं चार एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। हिलसा एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड के उद्वेदन में पुरी पुलिस टीम ने जबरदस्त मेहनत की है।