बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा जिले के बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हाल्ट के बीच लंगड़ी विगहा गांव के पास स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई क्रॉसिंग पर एक बोलेरो वाहन पटरी पर फंस गई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उसी समय दानापुर से राजगीर आ रही पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई। बोलेरो में सवार यात्री किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया और कुछ दूर खिंचने के बाद ट्रैक पर फंस गया। इस घटना के परिणामस्वरूप रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गये ।
रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। उच्च रेलवे अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हालांकि, बोलेरो में सवार सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए हैं। बिहारशरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया की अवैध रूप से ट्रैक पार करने के दौरान बोलेरो इंजन में फंस गई है। मौके पर सभी आलाधिकारी पहुंच गए हैं। इस घटना के कारण वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन और मालगाड़ी प्रभावित हुई।
बार-बार चेतावनी के बावजूद जारी है खतरा
रेलवे विभाग ने कई बार लंगड़ी विगहा गांव के पास बनी इस अवैध क्रॉसिंग को बंद करने के प्रयास किए हैं। अधिकारियों ने क्रॉसिंग के समीप बने अवैध मार्ग को कई बार काटा है, लेकिन स्थानीय लोग उसे दोबारा भरकर यातायात जारी रखते हैं।