नालंदा: मछली व्यवसायी से लूट के 19.50 लाख में 1.58 लाख बरामद, पांच अपराधी गिरफ्तार 

नालंदा

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: 29 अप्रैल 2024 को लहेरी थाना क्षेत्र के मछली मंडी के समीप मछली व्यवसाय सुधीर कुमार के आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर एवं पिस्टल का भय दिखाते हुए 19.50 लाख लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि लूट की घटना के तत्काल बाद पुलिस अपराधियों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ लूट की रकम की बारामदगी को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी थी। 

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर निवासी सुरेश राम के पुत्र सन्नी कुमार उर्फ रुखिया एवं रंजीत राम एवं लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी संतोष कुमार को 6 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। इनके पास से लूट के 1. 35 लाख नगद एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया था। 

एसडीपीओ ने बताया कि  अनुसंधान के क्रम में इस घटना में संलिप्त गया जिले के पायी विगहा गांव निवासी योगेंद्र कुमार एवं पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र के निवासी सोनू कुमार की गिरफ्तारी की गई है तथा उनके पास से लूट के 23 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुख्यात अपराधकर्मी हैं, जो हत्या, डकैती,लूट सहित अन्य कांडों में जेल जा चुके हैं। 

पूर्व में गिरफ्तार सन्नी कुमार, रंजीत राम,  संतोष कुमार एवं वर्तमान में गिरफ्तार सोनू कुमार के द्वारा करीब तीन-चार महीने से इस घटना की योजना बनाई जा रही थी। इन अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए बाहर से भी अपराधी बुलाए गए थे। घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों की पहचान स्थापित की गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।  अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों एवं साक्ष के आधार पर घटनास्थल के आसपास के एक दो अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है।गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है।