नालंदा: सड़क अवरुद्ध कर ट्रक के चालक व खलासी से पिस्टल के बल पर साठ हजार की लूट, मामले में तीन गिरफ्तार

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के अमावा मुख्य सड़क पर मार्ग अवरुद्ध कर अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ट्रक के चालक एवं उसके खलासी से 60 हजार नकद एवं एक एंड्राइड मोबाइल की लूट कर ली। घटना 21 जनवरी 2023 की है। बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के बसंता गांव निवासी भरत साहनी के पुत्र रमेश साहनी मानिकपुर वैशाली से 16 चक्का ट्रक लेकर अपने खलासी के साथ से शेखपुरा के लिए निकले थे। 21 जनवरी की रात्रि से शेखपुरा जाने के क्रम में बिंद चौराहा से थोड़ी दूर आगे हथियारबंद अपराधियों द्वारा सड़क अवरुद्ध कर ट्रक के चालक एवं खलासी से 60 हजार नकद एवं एक एंड्राइड मोबाइल फोन लूट लिया था।

इस संबंध में खलासी द्वारा बिंद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अलावे जिला खुफिया इकाई के पदाधिकारी को लगाया गया। तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में लूटे गए एंड्राइड मोबाइल को बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकार किए हैं तथा अन्य गीतों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के अमामा गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार, शैलेश प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार एवं स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र राजकुमार की गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पढ़े :-