नालंदा: सड़क हादसे के दौरान हुए उपद्रव में 8 उपद्रवी गिरफ्तार

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ-राजगीर फोरलेन के दीपनगर बाजार में शनिवार की सुबह ट्यूशन जा रही छात्रा तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका सिलाव थाना क्षेत्र के कमदारगंज निवासी सुगन यादव की 14 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी है। घटना के बाद आक्रोशितों ने बस में आग लगा दी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

भीड़ ने बस ड्राइवर को मारपीट कर जख्मी कर दिया। बस उड़ीसा से चलकर राजगीर जा रही थी। पर्यटक सवार थे।करीब 2 घंटे तक उपद्रव बीच सड़क पर चलता रहा। सदर डीएसपी के अगुवाई में आधा दर्जन थानों की पुलिस और बल को मंगाया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में सिलाव थाना क्षेत्र के कामदारगंज गांव निवासी सुगन यादव ने दीपनगर थाना में झारखंड के टाटा निवासी बस ड्राइवर जसवीर सिंह पर लापरवाही से ड्राइविंग करने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है।

फिलहाल बस ड्राइवर पुलिस अभिरक्षा में है।बस पर उड़ीसा के पर्यटक सवार थे। 18 दिनों के टूर पर सभी पर्यटक निकले थे। शनिवार को तीसरा दिन था, राजगीर होते हुए सभी यूपी के रास्ते नैनीताल, कश्मीर और फिर अजमेर जाते। बीच रास्ते हुए इस हादसे से पर्यटकों की यात्रा अधूरी रह गई। दुर्घटना के बाद सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि पर्यटकों को उनके सामान निकालने तक के मौके नहीं मिल सका।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है। उपद्रव करने वाले शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बस ड्राइवर को हिरासत में रखा गया है। उपद्रव में शामिल धीरेंद्र कुमार, नितीश कुमार, आलोक कुमार, छोटू कुमार, उपेंद्र यादव, धर्मवीर यादव, राणा प्रताप कुमार, अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों के भी पहचान कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। नालंदा पुलिस आम लोगों से यह अपील करती है की घटना दुर्घटना के बाद कानून को अपने हाथ में ना लें और पुलिस-प्रशासन को अपना काम करने दें।