नालंदा: जमीनी विवाद में गोली मार कर एक हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन: एसपी

Biharsharif/Avinash pandey : नालंदा जिले में अपराधियों एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या किया घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में घटी। मृतक की पहचान गांव निवासी संतोष उर्फ नथुन यादव के रूप में की गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मेंहनौर निवासी संतोष उर्फ नथुन यादव को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मारी। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। इधर घटना की जानकारी सुबह में मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

इधर मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। उसी मामले में उसे गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल पुलिस अपने अभिरक्षा में लाई है। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। एसपी ने बताया कि अपराधी चाहे जो भी हो उनकी गिरफ्तारी निकट भविष्य में की जाएगी एवं वारदात के पीछे कारणों का पता भी लगाया जाएगा।