नालंदा: मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना 2023-24 के अन्तर्गत बुधवार को कुल 73 बैटरी चालित तिपहिया का किया गया वितरण 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना 2023-24 के अन्तर्गत बुधवार को कुल 73 बैटरी चालित तिपहिया का वितरण  सांसद, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशकि्तरण कोषांग, नालन्दा, जिला नियोजन पदाधिकारी, नालन्दा आदि द्वारा  किया गया। लाभार्थियों में शिक्षा के आधार पर पुरूषों की संख्या 6 और महिलाओं की संख्या 3, रोजगार के आधार पर पुरूषों संख्या 54 तथा महिलाओं की संख्या 10 है। 

सांसद ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन अभिशाप नहीं हैं, वे समाज के मुख्यधारा में साथ आयें।  उन्होंने  इस योजना की सराहना करते हुए बताया कि  मुख्यमंत्री की पहल से क्रियान्वित इस योजना से दिव्यांगजनों का जीवन जीवन सुगम हो रहा है एवं वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। इससे उन्हें  शिक्षा एवं रोजगार में आसानी होगी।

अंत में दिव्यांगजनों को बैटरी चालित  तीपहिया का उपयोग करते समय हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए सलाह दिए।  उन्होंने इस योजना के बारे में लाभुकों से  अन्य दिव्यांगजनों को बताने एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित करने को भी कहा। सहायक निदेशक  ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि बैटरी चालित तिपहिया प्राप्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट  पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

ऐसे दिव्यांगजन जो छात्र, छात्रा या रोजगारपरक है तथा उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। जिनकी चलंत दिव्यांगता न्यूनतम 60 प्रतिशत है, आय अधिकतम 2 लाख रुपए है एवं उनका आवासन रोजगार स्थल  या महाविद्यालय की दूरी कम से कम 3 km है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं। इस योजना से लाभुक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभान्वित होंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी ने दिव्यांगजनो से संबंधित नियोजन एवं स्किल डेवलपमेंट हेतु अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया ।