— छह कारतूस,एक कंट्री मेड पिस्टल, दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद
Biharsharif/Avinash pandey: पहले नाम पढ़ लीजिए। दीपक कुमार उर्फ दीपक राज उर्फ एमटीएस। यह व्यक्ति अपनी लग्जरी कर में ब्लू बार लाइट व हुटर (पुलिस का सायरन) लगाकर बड़े ही मस्ती से खनक के साथ कार की ड्राइविंग किया करता था। शारीरिक भाषा ऐसी थी कि किसी को इसपर शक ही नहीं होता था।
पुलिस के हत्थे चढ़ा यह शातिर युवक नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी संजीव सिंह का पुत्र बताया जाता है। 25 अक्टूबर 2023 को एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा दुर्गा पूजा के विशेष ड्यूटी पर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर रोड पर तैनात थे तभी उनकी नजर ऐसी एक कर पर पड़ी हालांकि कर ड्राइव कर रहा युवक पुलिस को देखकर काफी तेजी से वहां से भागने लगा।
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिलसा एसडीपीओ ने उक्त बातों की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद कार ड्राइव कर रही युवक को पकड़ा गया। तलाशी क्रम में इसके पास से एक कंट्री में पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस एक एप्पल कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन एक रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन एवं लग्जरी कर बरामद किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह पुलिस को बताता है कि वह अपने गैंग के सदस्यों से बचने के लिए अपनी कर में पुलिस का सायरन एवं अन्य उपकरण लगा रखे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।