Biharsharif/Avinash pandey : शराब के कारोबार एवं अन्य अपराधिक गतिविधिओं में आदतन संलिप्त जिला के 49 असमाजिक तत्वों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है। इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विभिन्न थाना में विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। इनमें से कई जमानत पर बाहर हैं। इनके कार्यकलाप के कारण सामाजिक शांति के भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सूची निम्नवत है:
1.बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी अमन कुमार उर्फ अमन डॉन
- बिहार,दीपनगर एवं लहेरी थाना क्षेत्र के सालुगंज निवासी श्रवण गोप उर्फ स्वर्ण गोप
- दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल निवासी भूषण यादव
4.दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर निवासी योगी यादव
5.हरनौत थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी चन्दन कुमार
6.लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पूरब निवासी रिशु कुमार - सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी , मंसूरनगर निवासी आकाश पासवान
8.मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगरीपर निवासी दिलीप पासवान - सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर खप्पड़कुआँ निवासी सदाव्रत पासवान
- बिहार थाना क्षेत्र के निवासी टिकुलीपर राजू यादव उर्फ बैला
11.बिंद एवं सकसोहरा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी रघुवीर पासवान - गिरियक (पावापुरी) थाना क्षेत्र के पोखरपुर निवासी मोहित कुमार
- अस्थावा थाना क्षेत्र के अस्थावां निवासी फकीर यादव
- दीपनगर थाना क्षेत्र के गोड़ाधोवा निवासी नितीश यादव
- अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां निवासी बंटी यादव
- बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया निवासी अकाश उर्फ नाटा
- बिन्द थाना क्षेत्र के बरहोग निवासी उदयराम
- सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज निवासी मोहम्मद ताहिर
- सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी निवासी दिलवर पासवान
- हरनौत थाना क्षेत्र के जोरारपुर निवासी मुकेश कुमार उर्फ मल्लू यादव
- लहेरी थाना क्षेत्र के कोनासराय निवासी पप्पू खान टायर बाला
- दीप नगर थाना क्षेत्र के तिलैया खंधा निवासी गुड्डू कुमार
- अरनोद थाना क्षेत्र के सबनहुआ डीह निवासी कौशल यादव
- सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह निवासी बैंगाचौधरी
- सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज निवासी कददुआ उर्फ मुन्ना
26.बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज निवासी वीरू कुमार
27.दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा निवासी विमल पासवान
28.अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां निवासी मंटू यादव
29.सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी निवासी दीपक पासवान
30.गिरियक (पावापुरी) थाना क्षेत्र के घोसरावां निवासी सुजीत कुमार उर्फ डिम्पल सिंह
31.मानपुर थाना क्षेत्र के मकदुआने निवासी मनीष यादव उर्फ मुर्गिया यादव
32.मानपुर थाना क्षेत्र के मकदुआने निवासी टेना यादव
33.सोहसराय थाना क्षेत्र के टिकुलीपर निवासी संतोष कुमार यादव उर्फ टेंगरा
34.सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज निवासी शाहबाज़ उर्फ पुगिल
35.सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह महुआतार निवासी रवि पासवान - मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदियासराय निवासी सन्तोष सिंह उर्फ सानो सिंह
37.सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सागर कुमार
38.सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी निवासी राकेश कुमार
39.बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर निवासी कुंदन कुमार
40.सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मलावां निवासी गौतम दाढ़ी
41.लहेरी थाना क्षेत्र के पक्की तालाब कोनासराय निवासी मो० सादाब
42.सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी निवासी कुंदन पासवान
43.दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर निवासी शलोक यादव
44.दीपनगर थाना क्षेत्र के गोड़ाधोवा निवासी साधु यादव
45.लहेरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान सोहंकुआ निवासी राहुल कुमार
46.बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर निवासी वीरू यादव
47.हरनौत थाना क्षेत्र के पोरई निवासी टुनटुन यादव
48.हरनौत थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी लड्डू यादव
49.अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां निवासी बब्लू कुमार।
इन सभी लोगों को प्रत्येक सप्ताह में विभिन्न निर्धारित दिवस को विभिन्न निर्धारित थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। बाहर जाने से पूर्व संबंधित थाने से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। सभी व्यक्तियों के विरुद्ध अगले माह से तीन माह तक के लिए आदेश लागू रहेगा।जिसके पश्चात उनके क्रियाकलाप एवं गतिविधि की पुनः समीक्षा की जाएगी। समीक्षा उपरांत अगर शराब की बिक्री करने या संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं तो जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी।