नालंदा: जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला प्रदर्शनी सह किसान मेला का उद्घाटन अपर समाहर्ता ने किया

नालंदा

–नवीनतम जानकारी सभी किसानों को उपलब्ध कराई गयी

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला प्रदर्शनी सह किसान मेला का उद्घाटन अपर समाहर्ता मंजीत कुमार के द्वारा किया गया। कृषि यंत्रीकरण मेला में कुल 41 स्टाल सुसज्जित किए गए हैं जिसमें 24 स्टॉल कृषि यंत्रों के 10 स्टॉल किसानों के द्वारा उन्नत प्रदर्शनी एवं 7 स्टॉल योजनाओं की जानकारी के लिए पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास, आत्मा, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, नालंदा डेयरी, भूमि संरक्षण, उद्यान, जैविक के द्वारा लगाया गया है।

जिसमें किसी की नवीनतम जानकारी सभी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। किसान मेला के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा किसानों के लिए संचालित कृषि यंत्रीकरण की योजनाएं एवं वर्तमान गरमा मौसम के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही किसानों से आग्रह किया गया फसल विविधीकरण को बढ़ावा देते हुए बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, शंकर मक्का, मूंग, उड़द जैसी फसलों को अपने खेतों में प्रमुखता से स्थान दें,

ताकि आपकी खेतों में मृदा के स्वास्थ्य के साथ-साथ उर्वरता भी बरकरार रहे एवं बदलते जलवायु मौसम में आपको अधिक से अधिक उपज एवं लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंजीत कुमार, अपर समाहर्ता के द्वारा किसानों को बताया गया कि पूर्व में विभाग के द्वारा दिया गया अनुदान पाने में आपको समस्या होती थी।

इसलिए सरकार के द्वारा सीधे अनुदान की राशि काटकर ही यंत्र खरीदने खरीदने की सुविधा दी गई है। जिससे आप के ऊपर अधिक आर्थिक भार नहीं पड़े एवं सभी योजना ऑनलाइन होने के कारण अनुदान की प्रक्रिया पारदर्शी एवं सरल हुई है। इसलिए अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए, एडीएम के द्वारा एक किसान को कृषि यंत्र बैंक की चाबी एवं आठ किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी रमेश कुमार के द्वारा पशु मोबाइल चिकित्सा वाहन के उपयोग एवं उसके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तार पूर्वक किसानों को बताया गया साथ ही सेक्स सॉर्टेड सीमेंन के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई। मत्स्य विभाग के द्वारा दो प्रगतिशील महिला कृषक निभा कुमारी ताजनिपुर एवं सुलेखा कुमारी नेरुत को मत्स्य किट का वितरण किया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर उमेश नारायण उमेश, नालंदा उद्यान महाविद्यालय के वैज्ञानिक डा वीर बहादुर सिंह के द्वारा कृषकों को फसल विविधीकरण एवं गरमा फसल की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर नालंदा उद्यान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर कुमार के द्वारा भी कृषकों के स्टॉल का भ्रमण किया गया एवं प्रगतिशील कृषकों के द्वारा लगाई गई।

कुल 35 किसान द्वारा 22 लाख का प्रथम दिन मे उठाव हुआ, एक किसान के द्वारा क़ृषि यँत्र बैंक 4 लाख का उठाव हुआ। किसान मेला मे मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका लाभ उपस्थित किसानो ने उठाया।

इस मेला में सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण संतोष कुमार, सहायक निदेशक शस्य भूमि संरक्षण अजीत प्रकाश, सहायक निदेशक शस्य प्रक्षेत्र विजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजगीर राजेश कुमार, सहायक निदेशक रसायन दुर्गा रंजन, उप परियोजना निदेशक निदेशक अविनाश कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी पंकज कुमार,

कुकुट विकास पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, पान अनुसंधान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर शिवनाथ दास सहित सभी नवनियुक्त सहायक निदेशक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम एवं सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।