Biharsharif/Avinash pandey: 3 अक्टूबर 2024 को हरदेव भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स, आत्मा शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। रेनफेड एरिया डेवलपमेंट के लिए प्रखंड एवं क्लस्टर के चयन के लिए बैठक एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शिकायत एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा वर्तमान खरीफ मौसम में बारिश की स्थिति, खरीफ फसलों का अच्छादन एवं आगामी रबी फसलों का लक्ष्य एवं बीज की आपूर्ति एवं अच्छादन, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत ईकेवायसी, आधार सीडिंग, एनपीसीआई लिंकेज क साथ साथ डिजिटल फसल सर्वेक्षण,
जैविक खेती, उर्वरक की आपूर्ति एवं उपलब्धता, कृषि यंत्रीकरण की योजनाएं, मिट्टी जांच की योजनाएं, भूमि संरक्षण द्वारा प्रायोजित सिंचाई कूप निर्माण, सात निश्चय पार्ट 2 के तहत तालाब का निर्माण, उद्यान विभाग की उद्यानिकी फसल वितरण की योजनाएं, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट की योजनाएं, पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी,
मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योजनावार समीक्षा किया गया। बाढ़ प्रभावित प्रखंडो मे किसानो की सूची एवं प्रभावित रकवा की जानकारी के साथ- साथ सहकारिता विभाग के द्वारा आयोजित योजनाओं की जानकारी, फसल सहयता योजना एवं जलवायु अनुकूल खेती,
किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर उपविकास आयुक्त के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। योजनाओं के समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा महत्वपूर्ण निदेश दिए गए हैं एवं लक्ष्य की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निदेश दिए गए हैं।
आत्मा शासी परिषद की बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष में आत्मा के द्वारा चलाई जा रही राज्य के बाहर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण राज्यस्तरीय प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण एवं जिला स्तरीय प्शिक्षण एवं परिभ्रमण का प्रस्ताव अध्यक्ष के समक्ष रखी गई। किसान पाठशाला, किसान मेला, किसान गोष्ठी के आयोजन से संबंधित प्रस्ताव भी अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई।
इस बैठक में जिला कृषि विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कृषि से संबंधित क्षेत्र पशुपालन, मत्स्यपालन, सहकारिता, गव्य विकास, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र हरनत के प्रधान वैज्ञानिक, आत्मा उप परियोजना निदेशक, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक बंधु उपस्थित रहे।