नालंदा: 80% के अनुदान पर कृषि विभाग किसानों को दलहन के बीज करावेगी उपलब्ध

नालंदा

— एक किसान 40 केजी तक ले सकते हैं बीज

Biharsharif/Avinash pandey: रबी के मौसम में दलहन की खेती के लिये कृषि विभाग चना, मटर तथा मसूर जैसे दलहन के बीज 80 प्रतिशत के अनुदान पर किसानों को देगी। इसके लिये ऑलनाइन आवेदन भी शुरु हो गया है। चना 28 रुपया किलो, मटर 24 रुपया किलो तथा मसूर 26 रुपया किलो मिलेगा। यह सब दलहन आपको कृषि विभाग की ओर से मिलेगा। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

रबी के मौसम में किसान अधिक मात्रा में दलहन की खेती करें, इसको लेकर कृषि विभाग अभी तैयारी में लगा हुआ है। इस बार किसानों को चना, मटर तथा मसूर जैसे दलहन के बीज 80 प्रतिशत के अनुदान पर मिलेंगे। इसको लेकर ऑलनाइन आवेदन भी शुरु हो गया है।

25 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन। किसानों को अनुदानित दर पर बीज लेने के लिये विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तक है। किसान बिहार राज्य बीज निगम के वेबसाइट www.brbn.bihar.gov.in या कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक किसान 40 किलो तक ले सकेंगे बीज
एक किसान को अधिकतम पांच एकड़ में बोआई के लिये अनुदानित दर पर बीज मिल सकता है। पांच एकड़ की बोआई के लिये 10 किलो से 40 किलो तक बीज मिलेगा। नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि रास्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दलहन एवं तेलहन प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 2560.8 क्विंटल बीज किसानों को अनुदानित दर पर मिलेंगे।

दलहन में 1896.8 क्विंटल चना तथा 574 क्विंटल मटर का बीज बंटेगा। वहीं तेलहन में 90 क्विंटल राई- सरसो तथा 3 क्विंटल तीसी के बीज के वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

पांच अक्तूबर से मिलने लगेगा बीज
25 अक्तूबर तक किसान आवेदन करेंगे। 30 अक्तूबर तक डीएओ अपने स्तर से इन आवेदनों पर निर्णय लेंगे।
30 सितंबर तक बीज के डीलरों को बीज का उठाव आंवटित होगा। 15 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच विक्रेता निगम के खाते में बीज के लिये राशि जमा करेंगे एवं 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक बीआरबीएन की ओर से विक्रेताओं को बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा।
पांच अक्तूबर से बीज किसानों को मिलना शुरु हो जायेगा, जो 30 अक्तूबर तक चलेगा।