नालंदा: आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद:-मंत्री श्रवण कुमार

नालंदा

–जमीन उपलब्ध कराने के साथ- साथ घर बनाने के लिये भी पौने दो लाख की आर्थिक सहायता

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Biharsharif/Avinash pandey: शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार वह सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत पांच परिवारों को चेक वितरण किया। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगो को बैट्री चालित साइकिल ट्राई साइकिल का वितरण प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के लाभुकों के बीच अभियान बसेरा के तहत किया।

इस अवसर पर बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पचौरी के लखरावां में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद बिहार की सरकार कर रही है। प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे लोगों के मदद के लिये तत्पर है।

साथ ही राज्य सरकार गरीब परिवार के लिये भी बढ़ चढ़ कर काम कर रही है। दलित महादलित परिवार जिनके पास खुद की जमीन नही है,और जिस पर बसे हैं उसका मालिकाना हक नहीं है, वैसे परिवार को 5 डिसमिल जमीन मुहैया करा रही है साथ ही जमीन का पर्चा उनके नाम कर उन्हें मालिकाना हक दिया जा रहा है।

ताकि वे अपने परिवार के साथ स्वतंत्र रूप से उस भूमि पर रह सकें। उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने के साथ साथ घर बनाने के लिये भी पौने दो लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। हमलोगों की सरकार हमेशा गरीब परिवार एवं आपदा से पीड़ित परिवारों के लिये काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है। राज्य सरकार आप लोगों के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है। बिहार में हुए न्याय के साथ विकास और सुशासन का डंका पूरे देश में बज रहा है।

प्रदेश की कई सरकारी हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रही है। विकास के क्षेत्र में हमारा बिहार अग्रणी राज्य है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी गुलरेज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, महमूद बख्खो प्रमुख प्रतिनिधि जीतन चौहान पंचायत समिति सत्येंद्र पासवान, धनंजय मुखिया, मिंटू मुखिया रंजीत चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।