नालंदा: हरनौत रेल को कारखाना के सभी कर्मचारियों ने एनपीएस के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया

नालंदा

— पेंशन के नाम पर हमें एनपीएस के तहत शेयर बाजार के जोख़िम के अनुसार पेंशन प्राप्त होगा

Biharsharif/Avinash pandey: आज दिनांक 21 फरवरी 2023 मंगलवार को पुरानी पेंशन पुनर्बहाली के लिए संयुक्त संघर्ष मोर्चा (जेएफआरओपीएस), एनसीजेसीए, एवं एआईआरफ के आह्वान पर एकमात्र मुद्दा एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशव्यापी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र के नेतृत्व में टाइम ऑफिस के पास भोजनावकाश के समय कारखाना सभी कर्मचारियों ने एनपीएस के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया। कर्मचारियों ने बताया कि हम सभी कर्मचारी अपना पूरा जवानी रेल सेवा में बिताते हैं।

जब हम कार्य करने में अक्षम होगे तो उस समय पेंशन के नाम पर हमें एनपीएस के तहत शेयर बाजार के जोख़िम के अनुसार पेंशन प्राप्त होगा। आज के दौर में जो कर्मचारी एनपीएस के तहत रिटायर हो रहे हैं, उन्हें अंतिम रूप से मूल वेतन ₹60000 के लगभग उठाने के बावजूद 2-3 हजार रुपए एनपीएस के तहत पेंशन मिल रहा है। आज के महंगाई के दौर में इस राशि का क्या वजूद है, हम सभी जानते हैं। जबकि सांसद विधायक खुद के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली से ही पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। यदि एनपीएस इतना ही अच्छा है तो सांसद विधायक लोग खुद के लिए भी एनपीएस अपना लें। जिस समय भारत की अर्थव्यवस्था काफी कमजोर थी, उस समय की सरकार अपने कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन देती थी।

जबकि आज विश्व में भारत के पांचवी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद आज की सरकार गारंटीड पेंशन देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। शाखा सचिव ने बताया कि देश भर के कर्मचारी इस मुद्दे को लेकर काफी उबाल में है। सरकार को मानसून सत्र तक का समय दिया गया है कि इस मुद्दे पर नीतिगत निर्णय लेकर 15 अगस्त को लाल किला के प्राचीर से पुरानी पेंशन के पुनर्बहाली का घोषणा कर दे। अन्यथा देशभर के सभी विभाग के केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी एकजुट होकर संयुक्त रूप से जोरदार संघर्ष के लिए मजबूर होंगे, जिसमें देशव्यापी हड़ताल भी शामिल है। अभी फिलहाल 10 से 20 तारीख तक ओ पी एस पुनर्बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर इसे राष्ट्रपति महोदया को भेजा जा रहा है।

साथ ही साथ इस मुद्दे पर पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजा जा रहा है। जेएफआरओपीएस, एनसीजेसीए और एआईआरएफ ने पुरानी पेंशन पुनर्बहाली हेतु सन् 2023 में पूरे साल का कार्यक्रम तय कर रखा है। इसी तय कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी को हाजीपुर में महाप्रबंधक महोदय का घेराव किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों ने जोरदार नारा लगाया कि जो ओपीएस का बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। वन नेशन वन पेंशन दैट इज ओपीएस। इस धरना प्रदर्शन में शाखा अध्यक्ष महेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, उपाध्यक्ष प्रमोद गौतम, रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, सहायक सचिव अजीत कुमार, संगठन सचिव गिरजा प्रसाद, महिला अध्यक्ष अनुपमा कुमारी के साथ सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।