Nalanda : गजब…. ! जुआ के आड़ में ठगी का खेल

नालंदा

-चार गिरफ्तार, एक नाबालिक को लिया गया हिरासत में, 2580 रूपये कैश व कैरम का तीन स्ट्रायेगर बरामद
-लोकल सपोर्ट के बलबूते कट रही थी चांदी
-ठगी व 11 बंगाल जुआ अधिनियम के तहत कांड दर्ज

Biharsharif/Avinash pandey: जुआ के साथ ठगी की कैमिस्ट्री। जी हां…! कुछ ऐसा ही है। मामला हरनौत से जुड़ा है। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद ठगों की सांसें फुल गई। मौके से चार की गिरफ्तारी हुई जबकि एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया है। दरअसल हरनौत थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास कुछ शातिर लोग वहां से गुजरने वाले राहगीरों से जुआ(तीन तशिया) खेल कर अपने पैसे दोगुना करने का प्रलोभन दे रहे थे। लोग बाग उनकी जाल में फंसे, इसके लिए ठगों ने वहां पर कुछ अपने आदमियों को लगा रखा था। जो अड्डे पर जुआ खेलकर अपने पैसे डबल कर रहे थे।

इस दृश्य को देखकर कई लोग जुआरियों के जाल में फंस गए एवं अपनी जमा पूंजी गवा बैठे। जब कोई आम व्यक्ति जुआ खेलता तो वह जीतने के बजाय हार जाता। ठग कैरम बोर्ड के स्ट्राइकर पर रुपए रखने की बात कहते थे। वैसे स्ट्राइकर जिसके नीचे फूल बना हो उसके ऊपर अगर पैसे रखें तो आपके पैसे डबल हो जाएंगे। जुआ खेला रहे ठग इतने धुरंधर थे कि जिस स्ट्राइकर के नीचे फूल बना होता था, उसे बड़े ही होशियारी से इधर-उधर कर देते थे।

लोकल सपोर्ट के सहारे चल रहा था ठगी का खेल
हरनौत थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि लोकल सपोर्ट से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने ऐसे दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा है। जिनकी भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की बात हरनौत थाने की पुलिस बता रही है थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी
1.नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी गांव निवासी देवचरण पासवान के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ बोचा
2.दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी गांव निवासी योगेंद्र पासवान का पुत्र राजपाल कुमार
3.हरनौत थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी राज किशोर पासवान का पुत्र विशाल कुमार
4.हरनौत थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी बिजली पासवान का पुत्र सुरेश कुमार

कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420/34 एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। ऐसे प्रमाण मिले हैं कि इस ठगी एवं जुआ के खेल में कई और लोगों की संलिप्तता है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।देवानंद शर्मा, थानाध्यक्ष हरनौत