— मार्निंग वॉकिंग कर अपराधी करते हैं घरों की रेकी
Biharsharif/Avinash pandey: 29 नवंबर 2023 को बिहार शरीफ शहर के बैगनाबाद स्थित एक रेल कर्मी के घर घाटी भीषण चोरी की घटना में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समकक्ष बड़ा खुलासा किया है। अभियुक्त के अनुसार अपराधी मार्निंग वॉकिंग के दौरान घरों की रेकी करते हैं। सुबह की सैर के दौरान घरों की रेकी करने से ना ही स्थानीय लोगों को शक होता है, और ना ही पुलिस की नजर रहती है।
जिसका सीधा फायदा अपराधी उठा लेते हैं। दरअसल 29 नवंबर 2023 को बैगांवाड़ निवासी एवं रेलवे कर्मी दीपक कुमार के घर का ताला तोड़कर अपराधियों ने नगदी सहित 12 लख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली थी। इस संबंध में पीड़ित द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि कांड दर्ज होने के तत्काल बाद पुलिस तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई।
पुलिस को उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट साक्ष्य के तौर पर अभियुक्त का चेहरा दिखा। तत्काल अभियुक्त की पहचान को लेकर विशेष कार्रवाई शुरू कर दी गई। एसडीपीओ ने बताया कि 1 दिसंबर 2023 को बिहार थाना की पुलिस छज्जू मोहल्ला स्थित पीपल अड़ान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
जिसने अपना नाम मोहम्मद फैयाज उर्फ झोझा पिता मोहम्मद रियाज बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद किया। उक्त युवक से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने यह स्वीकार किया कि वह बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। बैगनाबाद में बंद घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना की बात भी इसके द्वारा स्वीकारी गई।
चोरी किया गया सामान सोना व चांदी छज्जू महिला स्थित मोहम्मद जावेद अंसारी के किराए के मकान में छुपा कर रखने की बात इसके द्वारा पुलिस के समक्ष कही गई। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर उक्त घर से चोरी का सारा आभूषण बरामद कर लिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि इसके ऊपर बिहार शरीफ के विभिन्न स्थानों में करीब 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त पर नगर थाने में एक फिरौती के लिए अपहरण जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इस छापेमारी में इंस्पेक्टर सह नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक इरफान खान, रोशन कुमार कुणाल कुमार, निशि कुमार, रिजवान अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।