नालंदा : मां शीतला मेला के आयोजन से पूर्व उप नगर आयुक्त को बड़ी जिम्मेवारी, नगर आयुक्त का स्पष्ट निर्देश

नालंदा

नालंदा: मां शीतला मेला के आयोजन से पूर्व उप नगर आयुक्त को बड़ी जिम्मेवारी, नगर आयुक्त का स्पष्ट निर्देश, कोताही बरतने पर की जाएगी कार्रवाई

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: मां शीतला मेला के आयोजन से पूर्व नगर आयुक्त ने पांच महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित जिम्मेदार उप नगर आयुक्त को दिया है। अपने निर्देश में नगर आयुक्त ने स्पष्ट कह दिया है कि किसी भी तरह की कोताही बरतने पर संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मगड़ा में मां शीतला मेला के आयोजन के अवसर पर नगर निगम में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 24 मार्च से 25 मार्च तक के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों में उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, नगर प्रबंधक विनय रंजन, स्वास्थ्य निरीक्षक परमानंद प्रसाद, पर्यवेक्षक राजू कुमार, वार्ड जमादार रोशन कुमार,श्याम कुमार, श्रम कल्याण केंद्र कर्मी विवेक कुमार एवं अभय कुमार शामिल हैं। अपने बिंदुवार निर्देशों में नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य निरीक्षक एवं वार्ड जमादार को निर्देश दिया है कि दिनांक 24 मार्च के पूर्व मां शीतला मंदिर क्षेत्र की पूर्ण सफाई मंदिर परिसर
के इर्द-गिर्द तथा मीठी कुंआ के आसपास के क्षेत्रों की पूर्ण सफाई एवं चूना का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य निरीक्षक को आदेश दिया है कि मंदिर परिसर क्षेत्र में अवस्थित तालाब पर आवश्यकतानुसार चुना का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार स्थल चिन्हित करते हुए पानी टैंकर की व्यवस्था की जाए। मेला समाप्ति के पूर्व उक्त क्षेत्र की पूर्ण सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर प्रबंधक को यह जिम्मेवारी दी गई है कि मंदिर परिसर में स्थित तालाब के चारों ओर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग तथा मुख्य मार्ग से मंदिर परिसर तक मंदिर परिसर के चारों ओर तथा तालाब के चारों ओर मरकरी एवं मीटर लाइट से प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त ने अपने जारी निदेश में उप नगर आयुक्त को अपने निर्देशन में उपरोक्त कार्य स- समय कराना सुनिश्चित करने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी संबंधित पदाधिकारी गंभीरता पूर्वक उक्त आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व नालंदा के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मां शीतला मंदिर स्थल का निरीक्षण किया गया था। जिलाधिकारी ने इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण आदेश संबंधित पदाधिकारियों को खास तौर पर मंदिर परिसर की साफ-सफाई के अलावे विधि-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी।