Biharsharif/Avinash pandey: अयोध्या नगरी में रामलला के स्वागत की तैयारियों जोर-शोर से जारी है। नालंदा के लोग भी पीछे नहीं हैं। इस अवसर पर हिलसा नालंदा में बिहार का सबसे बड़ा दीपक बनाया जा रहा है। इस दीपक में एकबार में लगभग 1200 लीटर तेल डाला जायेगा। दीपक को बनाने में अयोध्या मंदिर प्रांगण की एक मुट्ठी पवित्र मिट्टी भी मिलाई गयी है।
लगभग चार फीट ऊंचे चबूतरे पर हिलसा सूर्यमंदिर प्रांगण में दीपक निर्माण का कार्य जोरशोर से चल रहा है। सूर्यमंदिर के पास उत्सव सा माहौल है। दूर दूर के गांवों से लोग तेल दान करने आ रहे हैं। आज से ही तेल संग्रह का कार्य शुरू हुआ है और लगभग 400 लीटर तेल लोगों द्वारा चढ़ाया जा चुका है। इस आयोजन के आयोजक ईं. प्रणव प्रकाश ने बताया कि इस अवसर पर हर जाति एवं संप्रदाय के लोग आमंत्रित हैं।
हर विचारधारा एवं हर तबके के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। पूरा माहौल राममय हो गया है। उन्होंने नालंदावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस पवित्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोग भी पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग कर रहे हैं। आसपास के गांव से भी काफी सहयोग मिल रहा है।