-संगीत, नृत्य एवं नृत्य नाटिका का आयोजन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: बिहार शरीफ शहर के स्थानिय ब्रिलियंट कॉन्वेंट के सभागार में आज सांस्कृतिक प्रोग्राम का रंगारंग कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक संगीत, नृत्य एवं नृत्य नाटिका आयोजन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर राजगीर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रवि ज्योति प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ अजय कुमार , शहर के प्रतिस्ठित पैथालॉजिस्ट डॉ अजय कुमार , ब्रम्हाकुमारी से आयीं दीदी एवं विद्यालय के डायरेक्टर डॉ धनंजय कुमार एवं चेयरमैन डॉ सशीभूषण कुमार के हाथों मंगल दीप प्रज्वलित किया गया।
मंच का संचालन विद्यालय के सीनियर शिक्षक रंजय कुमार सिंह एवं किशोर कुमार पांडेय के अद्भुत ग़ज़ल , छंद एवं हास्य विनोद स्वरुप संचालन के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया। विद्यालय में आये हुए मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि मुझे यहां आने का पहला मौका मिला है।
आप सभी गणमान्य अतिथि , अभिभावक , निदेशक चेयरमैन प्राचार्य एवं प्रेस मीडिया शिक्षक गण को शुक्रिया करते हुए कहा कि मैं अपने आप में काफी गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। पूर्व विधायक ने कहा कि विद्यालय में अपने जीवन की पढाई , अनुशासन एकता तथा सही मार्गदर्शन एवं संस्कार पाकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार कहा कि बच्चे पढाई के साथ साथ खेल कूद एवं सांस्कृतिक शिक्षा विद्यालय से ही प्राप्त करते हैं। जिस से उनके मन की बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि विद्यालय मनुष्य जीवन का एक ऐसा केंद्र है जहां से बच्चे पढाई एवं अनुशासन के साथ साथ गायन , नृत्य , खेल कूद एवं कई प्रकार के कला कौशल में परांगत होकर लक्ष्य पर केंद्रित होकर अपने जीवन को सवारते हैं |
विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशिभूषण कुमार ने बच्चों एवं आये हुए आगंतुक अतिथि एवं अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर सांस्कृतिक कार्क्रमों का आयोजन निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। सांस्कृतिक कार्यकर्म में भाग लेने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ छात्रों के शैक्षणिक स्तर मे सुधार करना है।
ये गतिविधियां निश्चित रूप से छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने उन्हें समय का मूल्य समझने और उन्हें कड़ी मेहनत करने में मदद करती है। ये सभी कारक अंततः छात्रों के बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन और सर्वांगीण विकास की ओर ले जाता है | विद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पलता विद्यार्थी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों को पारस्परिक कौशल , सुनने का कौशल, संचार कौशल , समस्या समाधान, रचनात्मक सोच , नेतृत्व कौशल , सहानुभूति और कई अन्य कौशल सीखा कर बेहतर व्यक्ति के आधार के रूप में कार्य करते हैं।
आये हुए अतिथिगण को विद्यालय प्रशासन की ओर से ” लव ऑफ़ टोकन” के तौर पर फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो प्रदान किया गया | बच्चे नए पुराने गानों पर अपने अपने गले का स्वर एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया |
भरत मिलाप दृस्य एवं भीम – बजरंगबली के बीच की नाटक मंचन की पेश उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी। शिक्षकों में रंजय कुमार सिंह , पवन कुमार, किशोर कुमार पांडेय , बिजय कुमार , नाजिया मिस , अंकिता मिस , राजकुमार सिंह , नितीश कुमार पाठक , अमित कुमार , करन कुमार , सूरज कुमार वर्मा , मिलम मैडम , रिंकू मैडम , रौनक मिस , सबा मिस ,तनीषा मिस , चाँद मिस , अरुणा मिस , करुणा मिस , दीपू मिस , राज किशोर सिंह , नीरज कुमार एवं सुदीप कुमार गांगुली ने बच्चों का हौसला काफी बढ़ाया और मंगल भविष्य की कामना की।