नालंदा: कंट्री मेड पिस्टल व चार जिंदा कारतूस को कमर में कस अपाची बाइक से क्राइम करने आये दो अरेस्ट

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई में क्राइम कंट्रोल को लेकर किया जा रहा प्रयास सकारात्मक परिणाम दे रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जहां कंट्री में पिस्टल व चार जिंदा कारतूस को कमर में कसकर क्राइम करने आए दो अपराधी पकड़ लिए गए। पुलिस जब इनकी योजना की जानकारी ली तो हैरान रह गई।

मामला नालंदा जिले के पावापुरी ओपी क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पावापुरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नानंद रोड किनारे नवलेश सिंह के मकान के पास दो क्रिमिनल हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना के साथ खड़े हैं। जानकारी के तत्काल बाद पावापुरी ओपी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

विधिवत तलाशी के दौरान दोनों के पास से 1 कंट्री मेड पिस्टल चार जिंदा कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराधिक घटना करने को लेकर उक्त स्थान पर आने की बात कबूली है। राजगीर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान घोसरावां निवासी सुबोध सिंह के पुत्र राजू कुमार 19 वर्षीय एवं दूसरा पोखरपुर के गोरेलाल पासवान का पुत्र 18 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में की गई है।

सुमित कुमार का आपराधिक इतिहास भी शामिल है । पूछ ताछ के बाद दोनों अपराधी के विरुद्ध गिरियक थाना में आर्म्स एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछ ताछ की जा रही है। हालांकि किस प्रकार की घटना को अंजाम देने के फिराक में दोनों लोग थे। यह खुलासा नहीं किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं पर नजर रखते हुए मामले की तफ्तीश करने में जुटी है।