— पिकअप भान चालक के हाथ-पैर बांध कर लग्जरी कार में बंधन बनाकर अपराधी जा रहे थे हत्या करने
— 17 नंबर के समीप रात्रि गश्ती में रहे सोहसराय थानाध्यक्ष ने शक के आधार पर कार का पीछा कर पकड़ा, बंधक रहे युवक की बचाई जान
–लूट गया 200 तीन रिफाइन तेल सहित पिकअप वाहन बरामद, एक अपराधी गिरफ्तार
— सोहसराय थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की एसडीपीओ करेंगे एसपी से अनुशंसा
Biharsharif/Avinash pandey: यह खबर नालंदा पुलिस की ओर से अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी है। दरअसल 29 अगस्त 2023 की देर रात्रि इंस्पेक्टर सह सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि दलबल के साथ थाना क्षेत्र के 17 नंबर के पास रात्रि गश्त पर थे। तभी झारखंड से निबंधित एक लग्जरी कार उनके पास से काफी तेजी से निकली। शक होने पर थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम ने कार का पीछा कर उसे पकड़ा।
कार के पीछे वाले सीट के नीचे एक व्यक्ति को पर हाथ बांधकर रखा गया था। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोग कार से भागने में सफल रहे। जबकि कार का चालक पकड़ा गया। पुलिस ने तत्काल पर हाथ-पैर बांधे युवक को कार से मुक्त कराया। कार चालक को गिरफ्तार किया गया।
कार में बंधक बनाए गए युवक ने पुलिस को बताई पूरी बात
नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामचक गांव निवासी स्वर्गीय श्रवण ठाकुर का पुत्र हरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 29 अगस्त 2023 की संध्या पटना जिले के परसा बाजार के दरियापुर कुरथौल से एक पिकअप वैन में 200 तीन रिफाइन तेल लेकर नालंदा जिले के सिलाव बाजार जा रहा था।
इसी बीच जब वह नूरसराय थाना से आगे बढ़ा तो बजरंगबली मंदिर के पास पीछे से सफेद रंग की एक कर उसे ओवरटेक करके उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता इसी बीच 6 की संख्या में रहे अपराधियों ने उसके साथ मारपीट करके रिफाइंड तेल से लदे पिकअप वाहन को लूट लिया एवं उसे पर हाथ बांधकर इस कर में हत्या करने की नीयत से कहीं ले जा रहा था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने दी जानकारी
सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी
स्वयं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में पटना जिले के दनियावां थाना क्षेत्र के कोहमा गांव निवासी ललन यादव का पुत्र सिकंदर यादव को (चालक) गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर लूट गए पिकअप वाहन सहित दो सौ तीन रिफाइन तेल को नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के तुलसी चक गांव के समीप से बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि इस डकैती की घटना में अन्य अभियुक्त की पहचान कर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सिकंदर यादव का आपराधिक इतिहास पाया गया है। पूर्व में दनियावां थाना के कांड में आरोप पत्र रहे हैं। घटना के संबंध में पिकअप भान के चालक हरेंद्र कुमार के फर्द बयान के आधार पर नूरसराय थाने में कांड दर्ज किया गया है।
रिवार्ड को लेकर करेंगे अनुशंसा
एसडीपीओ ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की तत्परता से एक बहुत बड़े कांड का उद्वेदन घटना के दो घंटे के भीतर कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके तरफ से सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि सहित उनकी टीम को रिवॉर्ड के लिए अनुशंसा किया जाएगा।